नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है। वहीं एनडीए ने शनिवार को सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लिया है। सीट बंटवारे के मुताबिक, बीजेपी 68, आजसू 10, जेडीयू 2 और एलजेपी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। इस बीच जेडीयू अभी सीट बंटवारे पर राजी नहीं है।
जेडीयू अध्यक्ष संजय झा ने रविवार को कहा कि गठबंधन में हमें 2 सीटें मिली हैं, हमने दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने जमशेदपुर पश्चिम से सरयू राय और तमाड़ से राजा पीटर को मैदान में उतारा है।
संजय झा ने कहा कि झारखंड में पार्टी का हमेशा से मजबूत जनाधार रहा है। पार्टी के चुने गए दोनों उम्मीदवार पहले भी विधायक और मंत्री रह चुके हैं। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या गठबंधन में उन्हें कम सीटें मिली हैं, तो झा ने कहा कि हमने एनडीए के शीर्ष नेताओं से अनुरोध किया है कि जेडीयू को कुछ और सीटें मिलनी चाहिए। फिलहाल हमें दो सीटें मिली हैं और हमने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
उन्होंने कहा कि जेडीयू नेताओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी। आपको बता दें कि बीजेपी ने झारखंड में अपने सहयोगी दलों को 13 सीटें दी हैं। इसमें आजसू को 10, जेडीयू को 2 और एलजेपी को 1 सीट दी गई है। राज्य में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ेः-2 से ज्यादा बच्चा पैदा करें…आखिर क्यों आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू यह कहने पर हुए मजबूर
समाधान नहीं मिला तो ईश्वर के सामने बैठ गया और.., CJI ने सुनाई राम जन्मभूमि फैसले की कहानी
एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी…
यूक्रेन द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन से हासिल ATACMS मिसाइल और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल रूस…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी)…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की खबर ने सभी को चौंका…
मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को धोखाधड़ी के मामले में कोई राहत मिलती नहीं दिख रही…
टेक्नो ने भारतीय बाजार में एक नया बजट स्मार्टफोन Tecno Pop 9 लॉन्च किया है।…