Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • झारखंड: आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे डॉक्टर, इमरजेंसी रहेगी चालू

झारखंड: आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे डॉक्टर, इमरजेंसी रहेगी चालू

रांची: झारखंड के जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में डॉक्टर कमलेश उरांव से मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई इसी चलते आज से राज्यभर के सभी सरकारी और गैर सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इस तरह का निर्णय आईएमए की स्टेट कमेटी ने लिया है. वहींं इस मामले को लेकर एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों की […]

Advertisement
jharkhand news
  • September 22, 2023 8:05 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रांची: झारखंड के जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में डॉक्टर कमलेश उरांव से मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई इसी चलते आज से राज्यभर के सभी सरकारी और गैर सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इस तरह का निर्णय आईएमए की स्टेट कमेटी ने लिया है. वहींं इस मामले को लेकर एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल 21 सितंबर को भी जारी रही।

आरोपियों को जब तक जेल नहीं भेजा जाता तब तक हड़ताल

इस संबध में आईएमए जमशेदपुर चैप्टर के सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने कहा कि आरोपियों को जब तक जेल नहीं भेजा जाता है, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।तीन दिनों से जारी हड़ताल में तीन हजार से अधिक मरीज बिना इलाज कराए लौट गए हैं. पीजी समेत अन्य डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने की वजह से सर्जरी ओपीडी, ऑर्थो और मेडिसीन पूरी तरह बंद रहा. चाइल्ड डिपार्टमेंट, ईएनटी और गायनी चालू था, जिसे बाद में बंद करा दिया गया।

तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी हो

आईएमए, रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने मांग की है कि तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी हो और उन्हें दंड दिया जाए. मेडिकल कॉलेज की देखरेख पहले की तरह ही अधिकार डायरेक्टर और अधीक्षक के जिम्मे हो, सभी मेडिकल कॉलेजों में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को हटाया जाए. गौरतलब है कि 18 सितंबर के दिन में एजीएम के पीआइसीयू वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉ कमलेश उरांव के साथ मारपीट को अंजाम दिया गया था. आरोप है कि 5 वर्षीय बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हमला कर दिया, जिससे डॉक्टर कमलेश चोटिल हो गए थे।

न्यूजक्लिक को चीन से मिली फंडिंग? ED की जांच में बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला

Advertisement