रांची: झारखंड में बड़ा सियासी फेरबदल देखने को मिला है. यहां मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद अब हेमंत सोरेन फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे. चंपई सोरेन ने बुधवार देर शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान सत्ताधारी गठबंधन के नेता […]
रांची: झारखंड में बड़ा सियासी फेरबदल देखने को मिला है. यहां मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद अब हेमंत सोरेन फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे. चंपई सोरेन ने बुधवार देर शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान सत्ताधारी गठबंधन के नेता मौजूद रहे.
Jharkhand CM Champai Soren tenders resignation to Governor CP Radhakrishnan at Raj Bhavan in Ranchi. pic.twitter.com/IPFhAESe2k
— ANI (@ANI) July 3, 2024
इससे पहले बुधवार को राजधानी रांची में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर गठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई. इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. वहीं, चंपई सोरेन सीएम पद से इस्तीफा देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) कार्यकारी अध्यक्ष बनेंगे.
गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 दिन पहले ही जेल से रिहा हुए हैं. उनकी रिहाई के बाद से ही झारखंड में सियासी हलचल तेज है. आज सीएम आवास पर सत्ताधारी गठबंधन की बैठक हुई. इस मीटिंग में जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी के विधायक शामिल हुए.
Jharkhand: 5 महीने बाद जेल से रिहा हुए हेमंत सोरेन, जमीन घोटाले में हाईकोर्ट ने दी जमानत