रांची: जेएमएम नेता हेमंत सोरेन आज तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राज्यपाल राधाकृष्णन रांची स्थित राजभवन में शाम 5 बजे हेमंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस बीच शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन पिता शिबू सोरेन से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने पैर छूकर पिता का आशीर्वाद लिया है. मालूम हो कि जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन भी तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
बता दें कि आज सुबह झारंखड के राज्यपाल राधाकृष्णन ने I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं को मुलाकात के लिए राजभवन बुलाया था.राज्यपाल के बुलावे पर हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन और गठबंधन के अन्य नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल राधाकृष्णन से मुलाकात की. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि राज्यपाल से हेमंत सोरेन को सरकार बनाने का न्योता दिया है.
इससे पहले बुधवार को तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सीएम चंपाई सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इसके बाद हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया और 45 विधायकों का अपना समर्थन पत्र सौंपा. मालूम हो कि करीब 4 महीने बाद झारखंड में विधानसभा के चुनाव होने हैं.
Jharkhand: 5 महीने बाद जेल से रिहा हुए हेमंत सोरेन, जमीन घोटाले में हाईकोर्ट ने दी जमानत
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…