Jharkhand Assembly Elections 2019 Dates Announced, Chunav Aayog ne Jharkhand Vidhansabha Chunav ke liye taarikh ghoshit ki: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि झारखंड विधानसभा चुनाव पांच फेज में होगा, विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड में वोटिंग 30 नवंबर से शुरु होगी और 20 दिसंबर तक चलेगी. जिसके बाद 23 दिसंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. चुनाव की घोषणा के बाद से ही झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
नई दिल्ली/रांची. चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच 5 चरणों में मतदान होगा. राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे. इसके बाद 23 दिसंबर को काउंटिंग के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने बताया है कि झारखंड नक्सल प्रभावित राज्य है और 81 में से 67 विधानसभा क्षेत्र नक्सल बेल्ट में आते हैं. जिसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और मतदान 5 चरणों में कराया जा रहा है. झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है, उससे पहले नई सरकार का गठन कर दिया जाएगा.
झारखंड में पांच चरणों में चुनाव, 23 दिसंबर को वोटों की गिनती
1. पहला चरण -30 नवंबर 13 सीटों पर वोटिंग
2. दूसरा चरण – 7 दिसंबर 20 सीटों पर वोटिंग
3. तीसरा चरण- 12 दिसंबर 17 सीटों पर वोटिंग
4. चौथा चरण- 16 दिसंबर 15 सीटों पर वोटिंग
5. पांचवां चरण- 20 दिसंबर 16 सीटों पर वोटिंग
21 अक्टूबर को मतदान करने वाले महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद झारखंड इस साल चुनावों शामिल होने वाला तीसरा भाजपा शासित राज्य होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल-मई में लोकसभा चुनावों में भारी जीत के लिए भाजपा का नेतृत्व किया अब उनके लिए ये तीसरा पूर्ण राज्य चुनाव होगा.
Chief Election Commissioner, Sunil Arora: Phase-1: Polls on 30 November, phase 2: Polls on 7 December, phase 3: Polls on 12 December, phase 4: Polls on 16th December, phase 5: Polls on 20th December, and counting on 23rd December. https://t.co/ZI432DMXdo pic.twitter.com/AhZiX4TAw3
— ANI (@ANI) November 1, 2019
राज्य में भाजपा वर्तमान में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) के साथ गठबंधन में राज्य का शासन कर रही है. पार्टी को महाराष्ट्र और हरियाणा में दर्ज किए गए परिणाम के बाद झारखंड से भी बेहतर परिणाम की उम्मीद है. झारखंड में भाजपा का नेतृत्व मुख्यमंत्री रघुबर दास कर रहे हैं. 81 सदस्यीय सदन में 35 सीटें जीतने के बाद भाजपा सत्ता में आई थी. इसके सहयोगी एजेएसयू ने 17 सीट को जीतकर बहुमत के निशान से एनडीए को पीछे छोड़ दिया था. भाजपा के प्रभावी प्रदर्शन से भी कांग्रेस को केवल छह सीटें मिली थीं.
पार्टी ने 14 संसदीय सीटों में से 12 सीटें जीतकर लोकसभा चुनावों में भी राज्य का परचम लहराया था. कांग्रेस और झामुमो ने गठजोड़ की घोषणा की है लेकिन अभी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया है. मीडिया रिपोर्ट में झारखंड कांग्रेस के प्रमुख रामेश्वर उरांव के हवाले से कहा गया है कि सब कुछ पहले से तय है और जल्द ही महागठबंधन की घोषणा की जाएगी.
उन्होंने कहा कि मुख्य लक्ष्य भाजपा को बाहर करना था. इस गठबंधन में जेएमएम बहुमत की भागीदार होगी और 44 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस को 27 सीट मिलेंगी और बाकी छोटे सहयोगियों को जाएंगी, जिनमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वाम दल शामिल हैं.
Also read, ये भी पढ़ें: Shiv Sena BJP Maharashtra Government: शिवसेना का बीजेपी पर फिर हमला, मत पालिए अहंकार को इतना, वक्त के सागर में कईं सिकन्दर डूब गए