September 8, 2024
  • होम
  • झालावाड़ की पूर्व राजमाता स्वरूपा देवी का हुआ निधन, लोगों की हुई आंखे नम

झालावाड़ की पूर्व राजमाता स्वरूपा देवी का हुआ निधन, लोगों की हुई आंखे नम

  • WRITTEN BY: Vivek Kumar Roy
  • LAST UPDATED : September 26, 2023, 5:56 pm IST

झालावाड़ : पूर्व राजपरिवार की राजमाता स्वरूपा देवी का सोमवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थी और दिल्ली सें ईलाज करा रही थीं. दिल्ली में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार झालावाड़ में मंगलवार को किया जाएगा.

दिल्ली में ली अंतिम सांस

झालावाड़ के पूर्व महाराज इंद्रजीत सिंह की पत्नी राजमाता स्वरूपा देवी का सोमवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थी और दिल्ली में अपना ईलाज करा रही थीं. दिल्ली में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार झालावाड़ में मंगलवार को किया जाएगा. अभी परिवार के सभी सदस्य दिल्ली में ही मौजूद है. राजमाता स्वरूपा देवी उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के पूर्व राजा कर्नल मानवेंद्र शाह की पुत्री थी. झालावाड़ के पूर्व राजा इंद्रजीत सिंह से इनका विवाह 19 अप्रेल 1968 में दिल्ली में हुआ था. इनके दो पुत्र और एक पुत्री है. जिनका नाम चंद्रजीत सिंह व अपराजित सिंह है और पुत्री का नाम राजीवनी है .
राजस्थान सें विभिन्न राजघरानो के प्रतिनिधि गण अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजें तथा सांसद दुष्यंत सिंह सहित कई राजनेताओं के आने की जानकारी मिल रही है.

जाने कौन थी राजमाता स्वरुपा देवी

राजमाता स्वर्गीय स्वरूपा देवी टिहरी गढ़वाल के महाराजा मानवेंद्र शाह साहब बहादुर की पुत्री थी, जिनका जन्म 19 अप्रैल 1968 को टिहरी गढ़वाल में ही हुआ था.उनका पुरा जीवन राजस्वी तौर तरीको सें बिता , उसके बाद उनका विवाह झालावाड़ की पूर्व महाराज इंद्रजीत सिंह सें हुआ जिसके बाद वह झालावाड़ की राजमाता बन गई .

G20 University Connect Finale: पीएम मोदी बोले- भारत के जी-20 आयोजन को देख दुनिया आश्चर्यचकित

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन