जेट एयरवेज ने घोषणा की है कि आने वाले 25 सितंबर से उसकी फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास सवारी को फ्री खाना नहीं दिया जाएगा. दरअसल जेट एयरवेज पहले से ही घाटे में हैं और खातों में गड़बड़ी और संदिग्ध के कथित आरोपों के मद्देनजर जांच के घेरे में भी.
नई दिल्ली. वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही विमान कंपनी जेट एयरवेज ने बीते बुधवार को कहा है कि वह आने वाले 25 सितंबर से अपने यहां एकॉनामी क्लास की टिकट बुकिंग में फ्लाइट्स में मुफ्त खाना देना बंद कर देगी. हालांकि जेट एयरवेज चाय कॉफी और पानी मुफ्त में देना जारी रखेगी. अभी के लिए डोमेस्टिक सेक्टर के ‘इकोनॉमी लाइट’ और ‘इकोनॉमी डील’ कैटेगरी में इसे लागू किया जाएगा. साथ ही एयरलाइन ने इसके बाद टिकटों के सस्ते होने की बात भी कही है. जेट एयरवेज ने 2 साल पहले ‘फेयर चॉयस’ सेव शुरू की थी, जिसकी मदद से ग्राहक अपनी यात्रा की ज़रूरतों के मुताबिक फेयर स्कीम चुन सकते हैं.
गौरतलब है कि बुधवार को आयकर विभाग ने खातों में गड़बड़ी और संदिग्ध के कथित आरोपों के मद्देनजर जेट एयरवेज के मुंबई हेडक्वार्टर के खातों की जांच शुरू की. कुल चार कैंपसों में जांच जारी है जिनमें दो दिल्ली और दो मुंबई में हैं. जेट एयरवेज मुसीबत में फंस चुकी है जबकि वह पहले ही वित्तीय परेशानियों से जूझ रही है. पिछले जून तिमाही में जेट एयरवेज को 1,323 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है और भारतीय सेबी और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के जांच के घेरे में भी है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने बीते महीने इस विमान कंपनी के खातों और दस्तावेजों की जांच का आदेश दिया था.