नई दिल्लीः देश की प्रमुख एयरलाइंस जेट एयरवेज भी विजय माल्या की किंगफिशर की तरह कंगाली की कगार पर आ गया है. एयरलाइंस कंपनी आर्थिक संकट का सामना कर रही है. जिसके चलते कई कर्मचारियों को निकाल दिया गया है और साफ कहा गया है कि कंपनी के पास 60 दिन यानी महज दो महीने का पैसा बचा है. इतनी ही नहीं कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का भी फैसला लिया गया है.
जेट एयरवेज ने अपने कर्मचारियों से कहा कि वो कॉस्ट कटिंग के 60 दिनों बाद एक बार फिर समीक्षा करेगी जिसके बाद वे बता पाएंगे कि कंपनी भविष्य में चल भी पाएगी या नहीं. कंपनी ने अपने कर्मचारियों खासतौर से पायलटों से कह दिया कि वे चाहे तो इस्तीफा दे सकते है. कंपनी ने कहा कि उन्हें रिजाइन करने के बाद नोटिस पीरियड सर्व नहीं करना होगा और ना ही बॉन्ड भरने की बाध्यता होगी.
आर्थिक संकट के चलते कंपनी ने अपने कई इंजीनियर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने को इंजीनियर्स के बाद कंपनी केबिन क्रू और ग्राउंड स्टाफ में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने की तैयारी में है. कंपनी ने कर्मचारियों से साफ लफजों में कहा कि किसी भी कर्मचारी को सैलरी कटने के बाद कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा. आपको बता दें कि अभी तक सभी अधिकारियों को सात साल का बॉन्ड या फिर एक साल का नोटिस पीरियड देना होता था लेकिन कंपनी ने ये बाध्यता खत्म कर दी.
कंपनी के प्रबंधन का कहना है कि हवाई ईंधन के दामों में इजाफा और ज्यादा मार्केट शेयर हासिल करने से उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं कंपनी का कहना है कि जहां साल 2016 और 2017 में कंपनी को फायदा हुआ था वहीं 2018 में उसे लगभग 767 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है.
यह भी पढ़ें- इंडिगो से सफर करना हुआ महंगा, 30 किलो अतिरिक्त सामान पर यात्रियों को देने होंगे 11 हजार रुपये
हवाई यात्रा करने वालों की बल्ले-बल्ले, फ्लाइट कैंसिल हुई तो मिलेंगे 20 हजार रुपये
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…