Jet Airways Crisis: जेट एयरवेज के पास सिर्फ 60 दिन तक खर्च चलाने के पैसे, कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

बड़े आर्थिक संकट से गुजर रही देश के प्रमुख एयरलाइंस में से एक जेट एयरवेज ने कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कंपनी ने साफ तौर पर कहा है कि उसके पास केवल 60 दिन का पैसा बचा है. इतना ही नहीं कंपनी ने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की है और साफ कहा है कि इसका कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा.

Advertisement
Jet Airways Crisis: जेट एयरवेज के पास सिर्फ 60 दिन तक खर्च चलाने के पैसे, कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

Aanchal Pandey

  • August 3, 2018 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः देश की प्रमुख एयरलाइंस जेट एयरवेज भी विजय माल्या की किंगफिशर की तरह कंगाली की कगार पर आ गया है. एयरलाइंस कंपनी आर्थिक संकट का सामना कर रही है. जिसके चलते कई कर्मचारियों को निकाल दिया गया है और साफ कहा गया है कि कंपनी के पास 60 दिन यानी महज दो महीने का पैसा बचा है. इतनी ही नहीं कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का भी फैसला लिया गया है. 

जेट एयरवेज ने अपने कर्मचारियों से कहा कि वो कॉस्ट कटिंग के 60 दिनों बाद एक बार फिर समीक्षा करेगी जिसके बाद वे बता पाएंगे कि कंपनी भविष्य में चल भी पाएगी या नहीं. कंपनी ने अपने कर्मचारियों खासतौर से पायलटों से कह दिया कि वे चाहे तो इस्तीफा दे सकते है. कंपनी ने कहा कि उन्हें रिजाइन करने के बाद नोटिस पीरियड सर्व नहीं करना होगा और ना ही बॉन्ड भरने की बाध्यता होगी.

आर्थिक संकट के चलते कंपनी ने अपने कई इंजीनियर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने को इंजीनियर्स के बाद कंपनी केबिन क्रू और ग्राउंड स्टाफ में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने की तैयारी में है. कंपनी ने कर्मचारियों से साफ लफजों में कहा कि किसी भी कर्मचारी को सैलरी कटने के बाद कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा. आपको बता दें कि अभी तक सभी अधिकारियों को सात साल का बॉन्ड या फिर एक साल का नोटिस पीरियड देना होता था लेकिन कंपनी ने ये बाध्यता खत्म कर दी. 

कंपनी के प्रबंधन का कहना है कि हवाई ईंधन के दामों में इजाफा और ज्यादा मार्केट शेयर हासिल करने से उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं कंपनी का कहना है कि जहां साल 2016 और 2017 में कंपनी को फायदा हुआ था वहीं 2018 में उसे लगभग 767 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है. 

यह भी पढ़ें- इंडिगो से सफर करना हुआ महंगा, 30 किलो अतिरिक्त सामान पर यात्रियों को देने होंगे 11 हजार रुपये

हवाई यात्रा करने वालों की बल्ले-बल्ले, फ्लाइट कैंसिल हुई तो मिलेंगे 20 हजार रुपये

 

 

Tags

Advertisement