नई दिल्ली: निजी विमान कंपनी जेट एयरवेज के पूर्व के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी को इमिग्रेशन विभाग के अधिकारिेयों ने विदेश जाने से रोक दिया है. नरेश गोयल को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है. नरेश गोयल का विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था, तभी नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को रोका गया और कस्टडी में ले लिया गया. जानकारी के मुताबिक नरेश गोयल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है.
11 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल को मुंबई अथॉरिटी ने रोक लिया गया है. नरेश गोयल के साथ उनकी पत्नी अनीता गोयल को भी हिरासत में लिया गया है. नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को मुंबई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोका है. दोनों लोग देश से बाहर जाने की कोशिश में थे. जानकारी के मुताबिक नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल एमिरेट्स फ्लाइट से लंदन जाने वाले थे. दोनों जिस विमान से जाने वाले थे वह टेक ऑफ करने के लिए तैयार था, तभी उस विमान को रोक दिया गया और दोनों को हिरासत में ले लिया गया है.
आपको बता दें कि जेट एयरवेज पर 11 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. इस संबंध में कंपनी के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल पर जांच चल रही है. नरेश गोयल ने कंपनी के चेयरमैन पद से 25 मार्च को इस्तीफा दे दिया था. उनकी पत्नी अनीता गोयल भी कंपनी के बोर्ड निदेशक पद पर थीं और उससे इस्तीफा दे दिया था. दो कंपनिया सीरयस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस मामले की जांच कर रही हैं.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…