Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जेसिका लाल हत्याकांड: मृतका की बहन सबरीना बोलीं- मैंने मनु शर्मा को माफ किया

जेसिका लाल हत्याकांड: मृतका की बहन सबरीना बोलीं- मैंने मनु शर्मा को माफ किया

तिहाड़ प्रशासन ने मनु शर्मा समेत 6 को सम्मानित भी किया है. जेल अधिकारियों ने बताया कि मनु शर्मा को दिसम्बर 2006 में जेसिका लाल की हत्या में दोषी करार दिए जाने के बाद तिहाड़ जेल में भेजा गया था. मनु शर्मा, जेसिका लाल

Advertisement
मनु शर्मा, जेसिका लाल
  • April 24, 2018 2:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. जेसिका लाल हत्याकांड में मृतका जेसिका की बहन ने बड़ा बयान दिया है. जेसिका की बहन जेसिका लाल ने कहा कि उन्होंने हत्यारे मनु शर्मा को माफ कर दिया है. सबरीना ने कहा है कि मनु 15 साल जेल में रह चुका है. अब उन्हें (सबरीना) कोई हक नहीं बनता कि उसे और सजा देने की बात कहें. सबरीना ने तिहाड़ जेल को एक लेटर लिखाकर मनु शर्मा को जेल से छोड़े जाने के बारे में कहा है, उन्होंने लिखा कि मुझे मनु को छोड़े जाने से कोई दिक्कत नहीं है. बता दें कि 29 अप्रैल 1999 की रात जेसिका लाल की हत्या कर दी गई थी. दिसंबर 2006 को दिल्ली हाईकोर्ट ने मनु शर्मा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

मीडिया से बात करते हुए सबरीना ने कहा कि वे ये मामला 1999 से लड़ती हुई आ रही हैं. मनु शर्मा 15 साल की सजा काट चुका है. आपको आगे बढ़ने और जिंदगी जीने के लिए अपना गुस्सा और जो भी भावनाएं हैं उन्हें पीछे छोड़ना ही पड़ता है. सबरीना ने अपने जवाब में लिखा था कि मुआवजे और सिद्धार्थ वशिष्ठ जो एफआईआर नंबर 287/1999 u/s 309 आईपीसी के तहत दोषी करार दिया गया था. उसे बरी किए जाने को लेकर मिली आपकी चिट्ठी के जवाब में मैं ये खत लिख रही हूं. मैं ये कहना चाहूंगी कि मुझे सिद्धार्थ वशिष्ठ को रिहा करने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है.

बता दें कि 19 साल पहले 29 अप्रैल 1999 को हरियाणा कांग्रेस के पावरफुल नेता विनोद शर्माके बेटे मनु शर्मा ने दिल्ली के एक रेस्त्रां में मॉडल जेसिका को गोली मार दी थी. जेसिका ने बार का समय समाप्त होने की वजह से शराब परोसने से मना कर दिया था. मनु शर्मा ने पहले मॉडल को डराने के लिए एक फायर किया, लेकिन जेसिका ने तब भी शराब देने से इनकार कर दिया. इसके बाद मनु ने जेसिका के सिर में सीधे गोली मार दी.

Tags

Advertisement