Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jeff Bezos: अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने बेचे 24 मिलियन के शेयर

Jeff Bezos: अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने बेचे 24 मिलियन के शेयर

नई दिल्ली। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने हाल ही में कंपनी के 4 अरब डॉलर से ज्यादा मूल्य के 24 मिलियन शेयर बेच दिए। पिछले दिनों उन्होंने कंपनी के 50 मिलियन शेयरों की बिक्री की घोषणा की थी। अब उन्होंने बीते चार कारोबारी दिनों में कंपनी के करीब 24 मिलियन शेयर बेच […]

Advertisement
Jeff Bezos: अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने बेचे 24 मिलियन के शेयर
  • February 14, 2024 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने हाल ही में कंपनी के 4 अरब डॉलर से ज्यादा मूल्य के 24 मिलियन शेयर बेच दिए। पिछले दिनों उन्होंने कंपनी के 50 मिलियन शेयरों की बिक्री की घोषणा की थी। अब उन्होंने बीते चार कारोबारी दिनों में कंपनी के करीब 24 मिलियन शेयर बेच दिए। जिनका मुल्य करीब 4 अरब डॉलर है।

फाइलिंग में खुलासा

बता दें कि दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बेजोस(Jeff Bezos) ने अपने परोपकारी प्रयासों के तहत साल 2022 में अमेजन के शेयरों को भी सौंप दिया है। इससे पहले अमेजन के शेयर 2021 में बेचे गए थे। नियामकीय फाइलिंग में ये खुलासा किया गया है कि ये बिक्री सिर्फ चार कारोबारी दिनों में की बिक्री की गई है। हालांकि बेजोस की तरफ से ये जानकारी नहीं दी गई है कि शेयरों कि बिक्री क्यों की गई है। उन्होंने 2 नवंबर को ऐलान किया था कि वह सिएटल क्षेत्र से मियामी जा रहे हैं। फाइलिंग के मुताबिक, सोमवार (12 फरवरी) को बाजार बंद होने के दौरान अमेजन, 13 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था। बेजोस की ओर से शेयर बेचने के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयर 2.2% फिसलकर 168.64 डॉलर पर पहुंच गए।

अमेजन के 1 अरब शेयर्स के मालिक हैं बेजोस

फाइलिंग में कहा गया है कि सेल अगले साल 25 जनवरी को समाप्त होने वाली अवधि में’ कुछ शर्तों के अधीन होगा। बता दें कि जेफ बेजोस(Jeff Bezos) वर्तमान में अमेजन के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। बेजोस, जो हाल ही में 60 वर्ष के हो गए हैं, अमेजन स्टॉक के करीब एक अरब शेयर्स के मालिक हैं।

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए दिल्ली कूच करना हुआ मुश्किल, पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने की तैयारी

Advertisement