नई दिल्ली: JEE मेन जनवरी सेशन की परीक्षा में ज्ञानेश हेमेन्द्र शिंदे ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर कर टॉप रैंक हासिल किया है. वह 5 साल से एलन करियर इंस्टीट्यूट के छात्र हैं. उन्होंने 10वीं कक्षा भी अच्छे खासे नंबरों से पास की थी. उन्हें दसवीं में 98 प्रतिशत मार्क्स मिले थे. उनके टॉपर बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. ज्ञानेश ने टॉप करने पर मीडिया को बताया कि मैं अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट रहता हूं.
क्लास में जो कुछ भी पढ़ाया जाता है, मैं हमेशा उसे ध्यान से सुनता हूं और घर आने के बाद रिवीजन कर लेता हूं. टॉप करने के बाद अपनी तैयारियों को लेकर ज्ञानेश ने बताया, ‘ डेली क्लासरूम के अलावा मैं करीब 6 घंटे खुद पढ़ाई करता हूं. मैं म्यूजिक सुनता हूं ताकी रिलैक्स हो सकूं. बता दें, ज्ञानेश का परिवार महाराष्ट्र के पुणे से है. उन्होंने मीडिया से अपने परिवार के बारे में बताया, ‘पापा- मम्मी और बड़ी बहन हमेशा मुझे मोटिवेट करते रहते हैं.’
समृद्धि (ज्ञानेश की बड़ी बहन) भी एलन की स्टूडेंट रह चुकी हैं. फिलहाल समृद्धि गर्वनमेन्ट मेडिकल चन्द्रपुर से MBBS कर रही हैं. उसे बहन ने ही एलन के टैलेंटेक्स एग्जाम और वहां के एनवायरमेन्ट के बारे में सूचना दी थी.इसके बाद उन्होंने JEE की तैयारी करने का निर्णय लिया था. ज्ञानेश ने बताया, फिलहाल वह जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुटे हैं. साथ ही उन्होंने IIT मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करने की इच्छा जताई है.
ज्ञानेंद्र की मां माधवी शिंदे बताती हैं कि वह भी कोटा में आकर कोचिंग करना चाहती थीं. पारिवारिक परिस्थिति के कारण वह ऐसा नहीं कर पाई. उनके दिल में मलाल था जिसके बाद उन्होंने सोच लिया था कि वह अपने बच्चों को जरूर कोटा से कोचिंग करवाएंगी. अब उन्होंने बेटे के JEE Main एग्जाम में 100 पर्सेंटाइल लाने पर ख़ुशी जताई है.
JEE मेन सेशन 1 परीक्षा के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और पेपर (B.E/B.Tech) के सेशन 1 में कुल 20 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. ख़ास बात यह है कि टॉप 20 कैंडिडेट्स में सभी लड़के हैं और कोई भी लड़की इस सेशन में 100 पर्सेंटाइल स्कोर नहीं कर पाई है. टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है इसमें आप सभी के नाम देख सकते हैं. NTA ने रिजल्ट की जानकारी और टॉपर्स की लिस्ट ट्वीट के माध्यम से जारी की है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान…
नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सूत्रों के मुताबिक इस शादी में…
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…