Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JEE Main Results 2019: आज घोषित होंगे जेईई मेन 2019 के परिणाम, जानें कैसे करें डाउनलोड

JEE Main Results 2019: आज घोषित होंगे जेईई मेन 2019 के परिणाम, जानें कैसे करें डाउनलोड

JEE Main Results 2019: जेईई मेन 2019 अप्रैल सत्र और अंतिम रैंक के लिए परिणाम 22 अप्रैल 2019 को यानि आज घोषित हो रहे हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. जानें वेबसाइट से परिणाम कैसे करें डाउनलोड.

Advertisement
JEE Main Results 2019
  • April 22, 2019 7:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने इस महीने में जेईई मेन 2019 अप्रैल परीक्षा के परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई 12 अप्रैल को संपन्न हुई थी और इसके लिए उत्तर पुस्तिकाएं मुख्य वेबसाइट jeemain.nic.in पर पहले ही अपलोड की जा चुकी हैं. एनटीए के महानिदेशक, विनीत जोशी ने कहा था कि, इस साल जेईई परिणाम 30 अप्रैल 2019 से पहले घोषित किया जाएगा. यह लक्ष्य है और इसे जल्द ही घोषित किया जा सकता है.

उन्होंने यह भी बताया कि अंतिम रैंक भी उसी तारीख को प्रकाशित की जाएगी. इससे पहले, जेईई मेन जनवरी 2019 परिणाम की घोषणा की गई थी और छात्रों को प्रतिशत के रूप में अंक मिले थे और 15 उम्मीदवारों ने पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. उस समय, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी), प्रकाश जावड़ेकर ने भी घोषणा की थी कि अप्रैल के परिणाम घोषित होने के बाद अंतिम रैंक घोषित की जाएगी.

कैसे करें डाउनलोड
– जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.
– वेबसाइट पर जेईई मेन 2019 परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
– पूछी गई जानकारी के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर डालें.
– बाकि जानकारी भरें.
– सब्मिट पर क्लिक करें.
– सामने परिणाम खुल जाएगा.
– अपना परिणाम जांचें.
– इसका प्रिंट निकाल कर रखें.

जनवरी में जेईई मेन के लिए जनवरी में 9,35,741 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. अप्रैल सत्र में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए 6,543 उम्मीदवारों की वृद्धि हुई. वहीं आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या जनवरी में 1,80,052 से गिरकर अप्रैल में 1,69,767 हो गई थी.

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारी ध्यान दें, जानें कैसे पा सकते हैं 30,000 रुपये तक का इन्सेंटिव

Bihar Board Inter Compartmental Exam Timetable Released: बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल एग्जाम का टाइमटेबल जारी, 1 मई से शुरू, जानें अहम जानकारियां @ bsebinteredu.in

Tags

Advertisement