नई दिल्ली. JEE Main April Result 2019 OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency), एनटीए (NTA)ने जेईई मेंस अप्रैल सत्र का रिजल्ट (JEE Main Result 2019 Declared) jeemain.nic.in पर जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट्स जेईई मेन 2019 (JEE Main 2019 Exam) परीक्षा दी है वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in और jeemain.nic.in पर जाकर जेईई मेंस 2019 का परिणाम चेक और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स indiaresults.com पर भी जेईई मेंस 2019 (NTA JEE Main Result 2019) देख सकते हैं.
जेईई मेन्स 2019 के अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए देशभर में करीब 9.29 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे. इनमें से करीब 9.35 लाख स्टूडेंट्स ने जेईई मेन 2019 (JEE Main Exam April 2019) परीक्षा दी थी. जेईई मेन के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), आईआईआईटी के साथ ही चुनिंदा प्राइवेट इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कॉलेजों में प्रवेश होता है. साथ ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को जेईई मेंस के बाद जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2019) परीक्षा देनी होगी.
जानिए कैसे चेक और डाउनलोड करें NTA JEE Main April 2019 रिजल्ट–
– स्टूडेंट्स जेईई मेंस 2019 रिजल्ट चेक करने के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.
– वेबसाइट के मुख्य पेज पर JEE Main April Result 2019 लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
– क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
– स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर समेत दूसरी जरूरी जानकारी भरें और सबमिट कर आगे बढ़ें.
– जेईई मेन 2019 रिजल्ट (NTA JEE Main Result 2019) आपकी स्क्रीन पर होगा.
– स्टूडेंट्स जेईई मेंस अप्रैल रिजल्ट (JEE Main April 2019) को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें.
– स्टूडेंट्स डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल पर गूगल क्रोम, फायरफॉक्स, ओपेरा या अन्य कोई इंटरनेट ब्राउजर खोलकर रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
JEE Main Result April 2019 Cut Off: कैटगरी के अनुसार ये है कटऑफ-
अनारक्षित वर्ग- 89.75488
आर्थिक पिछड़ा वर्ग- 78.2174
ओबीसी – 74.31665
एससी – 54.0128
एसटी – 44.3345
दिव्यांग- 0.11371
JEE Main Result April 2019 Toppers List: देखिए हर राज्य में किसने किया जेईई मेंस अप्रैल 2019 में टॉप (फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)
वर्कआउट के बाद सही पोषण लेना आपकी फिटनेस यात्रा में अहम भूमिका निभाता है। वर्कआउट…
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…