Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JEE Main 2020 Paper Analysis: जेईई मेंस 2020 एंट्रेंस एग्जाम पेपर-1 खत्म, यहां जानें एग्जाम एनालिसिस

JEE Main 2020 Paper Analysis: जेईई मेंस 2020 एंट्रेंस एग्जाम पेपर-1 खत्म, यहां जानें एग्जाम एनालिसिस

JEE Main 2020 Paper Analysis: जेईई मेंस 2020 एंट्रेंस एग्जाम फर्स्ट स्लॉट एग्जाम खत्म हो चुका है. फिजिक्स सेक्शन के सवाल उम्मीद से ज्यादा कठिन पूछे गयें थें. इसलिए जेईई मेंस 2020 की मेरिट ज्यादा जा सकती है. जेईई मेंस 2020 एग्जाम एनालिसिस अभ्यर्थी यहां देख सकते हैं.

Advertisement
JEE Main 2020 Paper Analysis
  • January 7, 2020 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. JEE Main 2020 Paper Analysis: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेंस 2020 फिजिक्स पेपर-1 एग्जाम खत्म हो चुका है. जेईई मेंस 2020 एंट्रेंस एग्जाम में कुल 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जेईई मेंस 2020 एग्जाम 2 स्लॉट यानी कि 7,8 और 9 जनवरी को 567 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जो भी अभ्यर्थी जेईई मेंस 2020 की परीक्षा में उपस्थित हुए थें उन्होंने एग्जाम को लेकर फीडबैक शेयर किया है.

जेईई मेंस 2020 एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए अभ्यर्थियों की मानें तो फिजिक्स सेक्शन के सवाल ज्यादा कठिन पूछे गये थें, जबकि केमेस्ट्री के सवाल सरल थे. अधिकतर अभ्यर्थियों ने फिजिक्स सेक्शन के सवालों का जवाब आसानी के साथ दे दिया था, जबकि केमेस्ट्री के सवालों का जवाब देनें में उन्हें काफी कठिनाई हुई थी. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि मेरिट पिछले वर्ष से इसबार ज्यादा जा सकती है.

जेईई मेंस 2020 का एग्जाम पैटर्न देखने बाद जो एक्सपर्ट ने राय दिया है, उसके हिसाब से जिन अभ्यर्थियों को 80-85 पर्सेंटाइल मिलेगा उनमें से टॉप-20 वालों को जेईई मेंस एडवांस्ड के लिए बुलाया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग रिजल्ट जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो जेईई मेंस एग्जाम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 20 जनवरी के बाद जारी किया जाएगा.

Periyar University Result 2019: पेरियार यूनिवर्सिटी यूजी- पीजी रिजल्ट आज हो सकता है जारी, करें चेक www.periyaruniversity.ac.in

आपको बता दें कि जेईई मेंस की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को आईआईटी, एनआईटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटियों में बी-टेक में प्रवेश दिया जाता है. जेईई मेंस के तहत कोर्सों में होने वाले एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

RSOS 2019 Results Declared: राजस्थान ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं 2020 रिजल्ट इन स्टेप्स से करें डाउनलोड @rsosapp.rajasthan.gov.in

JNV Admit Card 2020: नवोदय विद्यालय जेएनवी ने कक्षा 6 एडमिशन के लिए एडमिट कार्ड किए जारी, करें डाउनलोड navodaya.gov.in

Bihar Police SI Online Application 2020: बिहार पुलिस एसआई ऑनलाइन 2020 आवेदन का आज आखिरी दिन, bpssc.bih.nic.in पर करें प्रवर्तन उप निरीक्षक पदों के लिए अप्लाई

https://www.youtube.com/watch?v=5E827wgwCUQ

Tags

Advertisement