JEE Main 2020: जेईई मेंस 2020 एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेंस 2020 (JEE 2020) का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जेईई मेंस एग्जाम 2020 की डेट के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में एग्जाम की डेट के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेंस एग्जाम 2020 का आयोजन मई महीने के आखिरी हफ्ते में किया जाएगा. पहले जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक एग्जाम का आयोजन 5, 7, 9 और 11 अप्रैल 2020 को किया जाना था. रिवाइज़्ड शेड्यूल के मुताबिक एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2020 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
JEE Main 2020 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
जेईई मेंस 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे JEE Main 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
JEE Main 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
बता दें कि जेईई मेंस 2020 एग्जाम आनलाइन एग्जाम के साथ-साथ पेपर पेन मोड पर भी आधारित होगा. एग्जाम का आयोजन 2 शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट शाम ढाई बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक चलेगी. पेपर हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषाओं में होगा,
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से मात दी…
सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान से 'समाजवादी'…
दर्श अमावस्या पर विशेष रूप से पितरों के तर्पण और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं।…
करिशमा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. करिश्मा आंखों में…
सर्दी का मौसम अपने साथ ठंडी हवा, कम तापमान और बीमारियों का खतरा लेकर आता…
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस देखने…