नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग, फार्मा और आर्किटेक्चर के लिए आगामी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए हैं. बता दें कि एनटीए वर्ष में दो बार जेईई मेन 2020 परीक्षा आयोजित करेगा ये जनवरी और अप्रैल में होगी. जेईई मेन 2020 परीक्षा का पहला दौर 6 से 11 जनवरी 2020 तक आयोजित किया जाएगा. इसमें पेपर- 1 (बीई / बीटेक कोर्सेज के लिए प्रवेश) और पेपर- 2 (बी आर्क/बी प्लानिंग के प्रवेश के लिए) शामिल हैं. जेईई मेन 2020 का दूसरा दौर पेपर- 1 और पेपर- 2 के लिए 3 से 9 अप्रैल 2020 तक आयोजित किया जाना है.
Changes in JEE Main 2020 Exam Pattern, जेईई मेन 2020 परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव
- कुल प्रश्नों की संख्या में कमी: एनटीए ने कुल प्रश्नों की संख्या 264 से घटाकर 233 कर दी है.
- संख्यात्मक प्रश्नों का परिचय: एनटीए जेईई मेन 2020 के पेपर में अब संख्यात्मक प्रश्न भी शामिल होंगे.
- कंप्यूटर-आधारित-टेस्ट: जेईई मेन पेपर- 1 (बीई / बीटेक के लिए) और पेपर- 2 (बीआर्क/ बी प्लानिंग के लिए) केवल सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा, सिवाय इसके कि बीआर्क के लिए ड्राइंग टेस्ट पेन एंड पेपर मोड में ऑफलाइन होगा.
- बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए अलग-अलग पेपर: जेईई मेन 2020 पेपर- 1 (बीई/ बीटेक) में बहुविकल्पीय प्रश्न और संख्यात्मक प्रश्न शामिल होंगे जबकि जेईई मेन पेपर- 2 अब बीआर्क और बीप्लान उम्मीदवारों के लिए अलग है.
JEE Main 2020 Paper Pattern, जेईई मेन 2020 पेपर पैटर्न
जेईई मेन 2020 पेपर 1 (बीई / बीटेक), JEE Main 2020 Paper 1 (BE/ BTech)
- जेईई मेन 2020 पेपर 1 में प्रत्येक विषय में 25 प्रश्नों के साथ तीन खंड – गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान होंगे.
- 20 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और पांच संख्यात्मक समस्याएं शामिल होंगी.
- संख्यात्मक प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा. एमसीक्यू में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक घटाया जाएगा.
- पेपर पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा.
- पेपर कुल 300 अंक का होगा.
जेईई मेन 2020 पेपर 2 (बीआर्क / बीप्लानिंग), JEE Main 2020 Paper 2 (BArch / BPlanning)
- जेईई मेन 2020 पेपर- 2 (बीआर्क) को तीन भागों- गणित, योग्यता और ड्राइंग में बांटा गया है
- गणित सेक्शन में 20 एमसीक्यू और 5 अंक एक संख्यात्मक मूल्य के साथ शामिल होंगे.
- एप्टीट्यूड सेक्शन में 50 एमसीक्यू होंगे.
- ड्रॉइंग सेक्शन में प्रत्येक 50 अंकों के 2 ड्राइंग-संबंधित प्रश्न शामिल होंगे.
- कुल 77 प्रश्न होंगे.
- पेपर कुल 400 अंक का होगा.
- पेपर पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा.
- संख्यात्मक प्रश्न के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा.
- एमसीक्यू के लिए गलत उत्तर के लिए 1 अंक घटाया जाएगा.
- जेईई मेन 2020 पेपर- 2 (बीप्लानिंग) को तीन भागों- गणित, योग्यता और योजना आधारित प्रश्नों में बांटा गया है.
- गणित सेक्शन में 20 एमसीक्यू और 5 अंक एक संख्यात्मक मान के प्रश्न होंगे.
- एप्टीट्यूड सेक्शन में 50 एप्टीट्यूड-आधारित एमसीक्यू शामिल होंगे.
- योजना आधारित सेक्शन में 25 प्लानिंग-आधारित ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू होंगे.
- पेपर कुल 400 अंक का होगा.
- कुल 100 प्रश्न होंगे.
- पेपर पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा.
- संख्यात्मक प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा.
- एमसीक्यू में गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा.
FSI New Delhi Recruitment 2019: फॉरेन सर्विस इंस्टीट्यूट नई दिल्ली ने फैकल्टी के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.meafsi.gov.in पर करें अप्लाई
CBSE CTET December Exam 2019: सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख आज 3 अक्टूबर, इन स्टेप्स से करें पेमेंट ctet.nic.in