JEE Main 2020 Exam Pattern: जेईई मेन 2020 परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव, जानें पेपर 1 और पेपर 2 में क्या होगा नया
JEE Main 2020 Exam Pattern: जेईई मेन 2020 परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव, जानें पेपर 1 और पेपर 2 में क्या होगा नया
JEE Main 2020 Exam Pattern, JEE Main Pariksha ke liye huye badlaav: जेईई मेन 2020 परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव जेईई मेन के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए ही किए गए हैं. 2020 में जेईई मेन की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए द्वारा आयोजित की जाएगी. इससे पहले एनटीए ने परीक्षा पैटर्न बदल दिया है. परीक्षा के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी जानकारी यहां पाएं कि इस साल जेईई मेन परीक्षा के लिए एनटीए ने क्या बदलाव किए हैं.
October 3, 2019 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago
नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग, फार्मा और आर्किटेक्चर के लिए आगामी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए हैं. बता दें कि एनटीए वर्ष में दो बार जेईई मेन 2020 परीक्षा आयोजित करेगा ये जनवरी और अप्रैल में होगी. जेईई मेन 2020 परीक्षा का पहला दौर 6 से 11 जनवरी 2020 तक आयोजित किया जाएगा. इसमें पेपर- 1 (बीई / बीटेक कोर्सेज के लिए प्रवेश) और पेपर- 2 (बी आर्क/बी प्लानिंग के प्रवेश के लिए) शामिल हैं. जेईई मेन 2020 का दूसरा दौर पेपर- 1 और पेपर- 2 के लिए 3 से 9 अप्रैल 2020 तक आयोजित किया जाना है.
Changes in JEE Main 2020 Exam Pattern, जेईई मेन 2020 परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव
कुल प्रश्नों की संख्या में कमी: एनटीए ने कुल प्रश्नों की संख्या 264 से घटाकर 233 कर दी है.
संख्यात्मक प्रश्नों का परिचय: एनटीए जेईई मेन 2020 के पेपर में अब संख्यात्मक प्रश्न भी शामिल होंगे.
कंप्यूटर-आधारित-टेस्ट: जेईई मेन पेपर- 1 (बीई / बीटेक के लिए) और पेपर- 2 (बीआर्क/ बी प्लानिंग के लिए) केवल सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा, सिवाय इसके कि बीआर्क के लिए ड्राइंग टेस्ट पेन एंड पेपर मोड में ऑफलाइन होगा.
बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए अलग-अलग पेपर: जेईई मेन 2020 पेपर- 1 (बीई/ बीटेक) में बहुविकल्पीय प्रश्न और संख्यात्मक प्रश्न शामिल होंगे जबकि जेईई मेन पेपर- 2 अब बीआर्क और बीप्लान उम्मीदवारों के लिए अलग है.