JEE Main 2020 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेंस एग्जाम 6 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित करेगा. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर 2 सिंतबर से 30 सिंतबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
नई दिल्ली. JEE Main 2020 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेंस एग्जाम 6 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित करेगा, जबकि अप्रैल एग्जाम 9 मई से 13 मई तक आयोजित किया जाएगा. एनटीए की तरफ से 21 अगस्त को जारी शेड्यूल की मानें तो जेईई मेंस जनवरी 2020 एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 सितंबर से भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइऩ आवेदन कर सकेंगे. जेईई मेंस की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर आवेदन करने से जुड़ा पूरा स्टेप दिया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी जेईई मेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. जेईई मेंस रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं, 12वीं सर्टिफिकेट, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, जाति प्रणाम पत्र और एक फोटो आईडी के साथ ही हस्ताक्षर के स्कैन कॉपी की जरूरत पड़ेगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो इन डॉक्यूमेंट्स को पहले से तैयार रखें, ताकि आवेदन जारी होने के बाद सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कर सकें. जेईई मेंस के वार्षिक कैलेंडर की मानें तो जनवरी एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सिंतबर हैं. जबकि जनवरी एग्जाम के लिए विभाग एडमिट कार्ड 06 दिसंबर तक जारी करेगा और रिजल्ट 31 जनवरी को आयोजित किया जाएगा.
इंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेंस 2020 के लिए कई बदलाव भी किए हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो इस बार फॉरेन स्टूडेंट्स को भी जेईई मेंस एग्जाम देना पड़ेगा. इससे पहले फॉरेन अभ्यर्थियों को बिना एंट्रेंस एग्जाम के ही आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश दिया जाता है. आपको बता दें कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) यानी जेईई मेंस की परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. एक एग्जाम जनवरी में आयोजित किया जाता है, जबकि दूसरा एग्जाम अप्रैल में आयोजित किया जाता है.
जेईई मेंस 2020 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन : JEE Main 2020 How to Registration