JEE Main 2019: 01 सितंबर से जेईई मुख्य 2019 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस साल जेईई मुख्य 2019 की पहली परीक्षा 6 जनवरी से 20, 2019 तक होगी और दूसरी परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक होगी. आप यहां जेईई मुख्य 2019 परीक्षा के आवेदन, आवेदन कैसे करें, योग्यता, पाठ्यक्रम, फीस, महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में जान सकते हैं.
नई दिल्ली. JEE Main 2019: संयुक्त प्रवेश मुख्य (JEE Main) 2019 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 01 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं. इस साल से जेईई मुख्य परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी. 6 से 20 जनवरी 2019 तक पहली परीक्षा और दूसरी परीक्षा 6 से 20 अप्रैल 2019 तक आयोजित की जाएगी. वहीं एनईईटी परीक्षा साल में एक बार पेन एंड पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है.
JEE Main 2019: महत्वपूर्ण तिथियां-
जेईई मुख्य I:- परीक्षा 6 जनवरी से शुरू होगी
ऑनलाइन आवेदन सबमिशन:- 1 सितंबर से 30 सितंबर 2018
प्रवेश पत्र डाउनलोड करना:- 17 दिसंबर 2018
परीक्षा की तिथियां:- 6 जनवरी से 20 जनवरी 2019 (8 अलग मीटिंग जिसे उम्मीदवार चुन सकते हैं)
परिणामों की घोषणा:- 31 जनवरी, 201 9
जेईई मुख्य II:- 6 अप्रैल से शुरू
ऑनलाइन आवेदन सबमिशन:- 8 फरवरी से 7 मार्च, 2019
प्रवेश पत्र डाउनलोड करना:- 18 मार्च 2019
परीक्षा की तिथियां:- 6 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 (8 अलग मीटिंग जिसे उम्मीदवार चुन सकते हैं)
परिणामों की घोषणा:- 30 अप्रैल 2019
जेईई मुख्य 2019: आवेदन शुल्क-
जेईई मुख्य पेपर- I या पेपर- II
सामान्य और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों और महिलाओं के लिए शुल्क 250 रुपये है.
जेईई मुख्य पेपर -I और II
दोनों पेपरों में शामिल होने के लिए सामान्य / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1300 रुपये का आवेदन शुल्क और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों और लड़कियों के लिए 650 रुपये का भुगतान शुल्क देना होगा.
https://www.youtube.com/watch?v=vlhrnOxF9Sk
https://www.youtube.com/watch?v=WkHzzEno_90