Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JEE MAIN 2019: एनटीए के द्वारा जेईई मेन 2019 परीक्षा पेपर1 और पेपर 2 के मॉक टेस्ट जारी @nta.ac.in

JEE MAIN 2019: एनटीए के द्वारा जेईई मेन 2019 परीक्षा पेपर1 और पेपर 2 के मॉक टेस्ट जारी @nta.ac.in

JEE MAIN 2019: जेईई मेन 2019 परीक्षा पेपर I और पेपर II के लिए मॉक टेस्ट लिंक एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किया गया है, उम्मीदवार nta.ac.in पर जाकर लॉग इन करके इनका उपयोग कर सकते हैं. जेईई मेन 2019 6 जनवरी, 2019 से आयोजित होने जा रही है.

Advertisement
JEE MAIN 2019
  • September 19, 2018 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. JEE MAIN 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी या एनटीए, जोकि भारत में उच्च शिक्षा परीक्षा आयोजित करने वाली नवगठित प्राधिकरण है, ने आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर आगामी संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई मुख्य 2019 के पेपर I और पेपर II के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट परीक्षा जारी की है.

जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अब राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर मॉक टेस्ट का लाभ उठा सकते हैं. जेईई मेन 2019 परीक्षा एजेंसी द्वारा 6 जनवरी से 20 जनवरी, 2019 तक आयोजित की जाएगी

जेईई मुख्य 2019: मॉक टेस्ट कैसे डाउनलोड करें:
1- सबसे पहले राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी या एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in में लॉग इन करें.
2- होमपेज के शीर्ष पर ‘मॉक टेस्ट’ लिंक पर क्लिक करें
3- अभ्यर्थियों को एक अलग पृष्ठ पर भेजा जाएगा
4- सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र भरें और निर्देशों से सहमत हों
5- अब जेईई मुख्य मॉक टेस्ट 2019 डाउनलोड करें.

68500 UP Teachers Recruitment 2018: बुरी खबर ! रद्द हो सकती है उत्तर प्रदेश में 41,556 शिक्षकों की भर्ती

SSC CGL Tier 1 Exam 2018: एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा तारीख, सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की फुल डिटेल्स

https://youtu.be/hng4S61lkWQ?list=PLMV50oGSD-IAQDrmuTHPu2ZOCPRXe3udl

https://youtu.be/fiXnaeRS89E?list=PLMV50oGSD-IAQDrmuTHPu2ZOCPRXe3udl

Tags

Advertisement