Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JEE Main 2019 April Exam Admit Card: आज जारी होगा जेईई मेन 2019 अप्रैल एग्जाम का एडमिट कार्ड, देखते रहें @ jeemain.nic.in

JEE Main 2019 April Exam Admit Card: आज जारी होगा जेईई मेन 2019 अप्रैल एग्जाम का एडमिट कार्ड, देखते रहें @ jeemain.nic.in

JEE Main 2019 April Exam Admit Card: नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 18 मार्च को अप्रैल में होने वाले जेईई मेन एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. कैंडिडेट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे डाउनलोड कर सकते हैं. 7, 8, 9, 10 और 12 अप्रैल को जेईई मेन एग्जाम होने हैं.

Advertisement
JEE-Main-2019-April-Exam-Ad
  • March 18, 2019 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः JEE Main 2019 April Exam Admit Card: नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 18 मार्च को जॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) 2019 मेन एग्जाम का एडमिट जारी करने वाली है. जो भी स्टूडेंट जेईई 2019 अप्रैल मुख्य परीक्षाा में हिस्सा लेना चाहते हैं वो जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड के बारे में और जानकारी हासिल कर सकते हैं और एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार JEE Main 2019 April एग्जाम में करीब 10 लाख स्टूडेंट्स के हिस्सा लेने की उम्मीद है. जेईई मेन एग्जाम अगले महीने यानी अप्रैल में होने हैं. आपको बता दूं कि 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू होंगे, ऐसे में संभावना है कि 11 अप्रैल से पहले ही जेईई मुख्य परीक्षा आयोजित हो.

जेईई मुख्य परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड कुछ ही पलों में जारी होने वाला है. नैशनल टेस्टिंग एजेंसी का कहना है दोपहर एक बजे के बाद कभी भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. मालूम हो कि नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई परीक्षा आयोजित करती है.

ऐसे डाउनलोड करें JEE Main 2019 April Exam Admit Card:

-जेईई की आधिकारित वेबसाइट www.jeemain.nic.in या www.nta.ac.in पर जाएं.
-JEE Main 2019 April exam admit card लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद जरूरी जानकारी डालें.
-इसके बाद आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. इसकी एक कॉपी डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें. इसकी आपको एग्जाम के दिन जरूरत पड़ेगी.

मालूम हो कि अगर जेईई की वेबसाइट पर किसी अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड नहीं दिख रहा है तो वह तत्काल एग्जाम आयोजित करने वाले अधिकारी से मिले. इसके लिए उसे जेईई ऑफिस जाना होगा और अथॉरिटी से इसकी शिकायत करनी होगी. उल्लेखनीय है कि इस बार 8, 9, 10 और 12 अप्रैल को जेईई मेन एग्जाम होगा. वहीं पेपर 2 का एग्जाम 7 अप्रैल को होगा.

CSIR UGC NET 2019 Registration: सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई @csirhrdg.res.in

Manohar Parrikar Funeral Live Updates: मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा में आज देश भर के नेता जुटेंगे, पीएम नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि देने जाएंगे गोवा

Tags

Advertisement