नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए जेईई मेन 2019 का एडमिट कार्ड 20 मार्च 2019 को जारी होने की संभावना हैं. एडमिट कार्ड जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन-2 परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वो जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. अप्रैल के सेशन के लिए जेईई मेन 2 की परिक्षा 7 अप्रैल 2019 से लेकर 12 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी.
बता दें कि आधिकारिक सूचना के मुताबिक पहला पेपर 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित होगा और पेपर-2 7 अप्रैल से आयोजित होगा. लोकसभा चुनावों के कारण हाल ही में जेईई मेन की परीक्षा तारीखों में बदलाव किया गया है. बता दें कि ऐडमिट कार्ड को आवेदक अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए ही खोल पाएगा.
ऐसे करें डाउनलोड
– ऐप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड से करें लॉगइन.
– लॉगइन करने के बाद एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
– डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें.
बता दें कि लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए ही आंसर की और परिणाम भी देख पाएंगे. बीई और बीटेक की परीक्षा 8,9,10 और 12 अप्रैल 2019 को आयोजित की जाएगी. आवेदकों के परीक्षा की तारीख और समय की पूरी जानकारी उनके ऐडमिट कार्ड पर होगी. इस पेपर का आयोजन 2 शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी वहीं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर 30 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा वहीं 15 मई को पेपर 2 का रिजल्ट घोषित होगा.
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…