Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JEE Advanced Answer Sheets 2019 Released: जेईई एडवांस 2019 आंसर शीट जारी, www.jeeadv.ac.in पर करें चेक, रिस्पॉन्स लिंक ईमेल और एसएमएस पर उपलब्ध

JEE Advanced Answer Sheets 2019 Released: जेईई एडवांस 2019 आंसर शीट जारी, www.jeeadv.ac.in पर करें चेक, रिस्पॉन्स लिंक ईमेल और एसएमएस पर उपलब्ध

JEE Advanced Answer Sheets 2019 Released: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT) रुड़की ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस 2019 आंसर शीट जारी कर दिया है. आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित जईई एडवांस 2019 में शामिल स्टूडेंट्स जेईई की आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर आंसर शीट डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई ने स्टूडेंट्स को ईमेल के जरिये और मेसेज भेजकर आंसर सीट रिस्पॉन्स लिंक की जानकारी दे दी है.

Advertisement
JEE Advanced Result 2019
  • May 29, 2019 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. JEE Advanced Answer Sheets 2019 Released: भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने आज यानी बुधवार 29 मई को एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस 2019 आंसर शीट जारी कर दिया है. लाखों स्टूडेंट जेईई एडवांस आंसर शीट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. स्टूडेंट्स जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर आंसर शीट चेक कर सकते हैं. हालांकि आईआईटी रुड़की ने पहले ही स्टूडेंट को ईमेल और मेसेज के जरिये आंसर शीट देखने के लिए रिस्पॉन्स लिंक भेज दिया था. अब स्टूडेंट आंसर शीट देखने के बाद गलत सवालों पर आपत्ति यानी ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे.

यहां बता दूं कि जेईई एडवांस 2019 आंसर सीट अगले कुछ दिनों तक जेईई की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. छात्र-छात्राओं को एक अहम बात बता दूं कि वे ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए विभाग द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन जरूर फॉलो करें. गलत सवालों पर आपत्ति दर्ज कराने से जुड़ी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देख लें. आईआईटी रुड़की ने बीते 27 मई को जेईई एडवांस के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन किया था. जेईई एडवांस 2019 एग्जाम में देशभर के लाखों स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जेईई एडवांस एग्जाम 2 शिफ्ट में आयोजित किए गए थे.

ऐसे डाउनलोड करें JEE Advanced answer sheets 2019:

– जेईई एडवांस 2019 एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स सबसे पहले आईआईटी रुड़की की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाएं.

– आईआईटी रुड़की वेबसाइट होमपेज पर दिख रहे आंसर शीट लिंक पर क्लिक करें.

– रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य जरूरी जानकारियां डालें.
– इसके बाद जेईई एडवांस 2019 आंसर शीट आपके सामने होगा.
– जेईई एडवांस 2019 आंसर शीट डाउनलोड कर इसकी एक कॉपी अपने पास रख लें, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकें.

https://www.youtube.com/watch?v=RjcOyu77TSk

SSC MTS Recruitment 2019: कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग गैर तकनीकी पदों के आवेदन की आखिरी तारीख आज, www.ssc.nic.in पर करें आवेदन

AFCAT Recruitment 2019: भारतीय एयर फोर्स में निकली 338 पदों पर वैकेंसी, careerindianairforce.cdac.in पर कैसे करें आवेदन

Tags

Advertisement