पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पटना के सियासी गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश पार्टी के कई नेताओं की कार्यशैली से नाराज हैं. उन्होंने पार्टी में कई नेताओं के बागी होने का डर है.
मालूम हो कि इससे पहले पिछले दिनों नीतीश कुमार ने जेडीयू की प्रदेश कमेटी को भंग कर दिया था. 260 सदस्यों वाली इस कमेटी की जगह पर उन्होंने 10 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 46 सचिव, एक कोषाध्यक्ष और 9 प्रवक्ता वाली नई कमेटी बनाई. वहीं, उन्होंने 185 पदाधिकारियों की छुट्टी कर दी.
बता दें कि नीतीश की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है. जेडीयू अब यूपी की राजनीति में एंट्री करने जा रही है. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं को यूपी में संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया है.
उत्तर प्रदेश में जेडीयू को मजबूत करने की जिम्मेदारी पार्टी नेता श्रवण कुमार को मिली है. श्रवण नीतीश कुमार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री हैं. श्रवण ने शनिवार को लखनऊ पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक भी की है. इस मीटिंग में उन्होंने यूपी में जेडीयू के संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया.
पहले चिराग और अब जयंत ने दिखाए बागी तेवर, सरकार बनने के 2 महीने में ही टूटेगा NDA?
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…