नई दिल्लीः दिल्ली मे जेडीयू की 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होनी है लेकिन बैठक से पहले अटकलों का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह इस्तीफा दे सकते हैं और पार्टी की कमान एक बार फिर नीतीश कुमार के हाथों में होगी। हालांकि आज दिल्ली पहुंचे […]
नई दिल्लीः दिल्ली मे जेडीयू की 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होनी है लेकिन बैठक से पहले अटकलों का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह इस्तीफा दे सकते हैं और पार्टी की कमान एक बार फिर नीतीश कुमार के हाथों में होगी। हालांकि आज दिल्ली पहुंचे ललन सिंह ने मीडिया से मुखातिब होतो हुए उन्होंने कहा कि ये सब अफवाह है। पार्टी मे सब एकजुट है हमारे शीर्ष नेता सीएम नीतीश कुमार है।
जेडीयू की बैठक से पहले पार्टी के दिग्गज नेता केसी त्यागी ने कहा कि कोई इस्तीफा नहीं हुआ है। शुक्रवार यानी 29 दिसंबर को राजनीतिक प्रस्ताव समेत अन्य मुद्दों को लेकर बैठक में चर्चा होगी। वहीं बिहार सरकार मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद बैठको में लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा पार्टी में सभी नेता एकजुट हैं। हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि ललन सिंह अध्यक्ष पद छोड़ सकते है और कमान नीतीश कुमार को सौंपा जा सकता है।
दूसरी तरफ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी दावे कर रहे हैं कि नीतीश खुद भाजपा का साथ छोड़कर गए हैं, भाजपा ने तो उन्हें जाने को नही कहा था। सम्राट चौधरी यह भी कहते हैं कि केंद्रीय नेतृत्व बिहार में फिलहाल किसी गठबंधन के पक्ष में नहीं है औऱ भाजपा अपने दम पर लोकसभा चुनाव में उतरेगी। उन्होंने कहा कि 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी। इसके लिए हमें किसी के साथ की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर लोकसभा और राज्यसभा साथ करवाना चाहते है तो भाजपा उसके लिए भी तैयार हैं।