Prajwal Revanna Sex Scandal: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के सगे पोते तथा हासन से JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सोशल मीडिया पर फ़ैल रहे ‘अश्लील वीडियो’ को लेकर पार्टी ने एक्शन लिया है। JDS ने जांच पूरी होने तक रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।
JDS कोर समिति की बैठक में प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निलंबित करने का फैसला लिया गया। समिति के सदस्य जीटी देवेगौड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मामले में SIT का गठन किया है। जांच पूरी होने तक इस मामले में हम कोई बयान नहीं देंगे। एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने तक प्रज्वल रेवन्ना को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जेडीएस पार्टी महिलाओं के साथ अन्याय की विरोधी है लेकिन सवाल ये भी उठता है कि जब चुनाव में सिर्फ 5 दिन बचे तो पेनड्राइव रिलीज क्यों हुई।
बता दें कि 33 वर्षीय रेवन्ना वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार सुबह ही देश छोड़कर जर्मनी भाग गए। उन्होंने दावा किया कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है। उनकी छवि ख़राब करने के लिए वीडियो को सर्कुलेट किया जा रहा है। वहीं रेवन्ना के भागने को लेकर उनके पिता एचडी रेवन्ना ने कहा कि उनका पहले से ही विदेश जाने का प्लान बना हुआ था। तब उसे नहीं पता था कि उसके खिलाफ FIR होने वाली है।
वहीं JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सोशल मीडिया पर फ़ैल रहे ‘अश्लील वीडियो’ को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आघातजनक बताया है। मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना का जो समाचार पत्रों और चैनल पर चल रहा है वो बिलकुल आघातजनक है और बीजेपी का स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि हम देश की ‘मातृ शक्ति’ के साथ खड़े हैं। राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी होगी। हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी JDS ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है।
Read Also:
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…