बेंगलुरु: भाजपा के साथ गठबंधन के औपचारिक ऐलान के दो दिन बाद ही जेडीएस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद शफीउल्ला साहब ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। शफीउल्ला ने जेडीएस कर्नाटक अध्यक्ष को लिखे अपने इस्तीफे में कहा कि मैं यह बताना चाहूंगा कि मैंने समाज और समुदाय की सेवा करने के लिए कड़ी मेहनत की है और पार्टी की भी सेवा की है। उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्षता पर विश्वास करती है और उस पर कायम है। लेकिन अब जब हमारे नेता कुमार स्वामी ने भाजपा के साथ हाथ मिलाया है तो मैंने खुद को पार्टी से अलग करने का विकल्प चुना है।
शफीउल्ला ने आगे लिखा कि सर, चूंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता अब बीजेपी के साथ हाथ मिलाने का फैसला कर चुके हैं, इसलिए मेरे पास पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना ही एक विकल्प है। वहीं दूसरी ओर कई मीडिया रिपोर्ट्स में शफीउल्ला के अलावा जेडीएस के अध्यक्ष शिवमोग्गा, यूटी आयशा फरजाना और एम श्रीकांत समेत कई अन्य नेताओं के भी पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही जा रही है।
बता दें कि पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) ने बीते शुक्रवार को कर्नाटक में बीजेपी के साथ गठबंधन की घोषणा की और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल होने का ऐलान भी किया। दिल्ली में जेडीएस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद यह घोषणा की।
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…