जयंत सिन्हा के मॉब लिंचिंग आरोपियों के स्वागत पर बोले राहुल गांधी- ये सब नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति का नतीजा

बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा झारखंड में पिछले साल मीट व्यापारी की हत्या के आरोपियों का स्वागत कर फंस गए हैं. मॉब लिंचिंग की देशभर में बढ़ रही घटनाओं पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने इसे नफरत और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति बताते हुए समाज को तोड़ने वाला करार दिया है.

Advertisement
जयंत सिन्हा के मॉब लिंचिंग आरोपियों के स्वागत पर बोले राहुल गांधी- ये सब नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति का नतीजा

Aanchal Pandey

  • July 7, 2018 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. झारखंड में मॉब लिंचिंग के आरोपियों को बीजेपी नेता जयंत सिन्हा द्वारा माला पहनाकर स्वागत किए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है. राहुल गांधी ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इस तरह की राजनीति को देश को कमजोर करने वाली और अपूर्णीय क्षति वाली करार दिया है. राहुल गांधी ने कहा ‘नफरत और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति हमारे समाज को इस तरह तोड़ रही है जिसकी मरम्मत नहीं हो सकती. पूरे भारत में देश को कमजोर करने वाली निर्दयी मॉब लिंचिंग की वारदातें इस तरह की राजनीति का सीधा नतीजा है.’

राहुल गांधी का यह ट्वीट उस दौरान आया है जब जयंत सिन्हा ने झारखंड लिंचिंग के आरोपियों का जमानत के बाद माला पहनाकर स्वागत किया है. इन लोगों ने पिछले साल झारखंड के रामगढ़ में एक मीट व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मॉब लिंचिंग के इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. रांची हाईकोर्ट ने इनकी आजीवन कारावास की सजा पर रोक लगा दी है.

आरोपियों के साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी जयंत सिन्हा के आवास पर पहुंचे थे. यशवंत सिन्हा ने माला पहनाकर इनका स्वागत किया था. इस मामले पर जयंत सिन्हा के पिता यशवंत सिन्हा ने दुख जताया है. उन्होंने खुद को नालायक बेटे का बाप बताया. यशवंत सिन्हा के बयान के बाद जयंत सिन्हा पर घेराबंदी और तेज हो गई है.

बता दें कि देशभर में आए दिन मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं. अभी हाल ही में महाराष्ट्र में बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ ने पांच लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था. मॉब लिंचिंग की घटनाएं यूपी के दादरी में अखलाक की हत्या के बाद से ज्यादा सुर्खियों में आ रही हैं. किसी भी बात की अफवाह पर भीड़ लोगों को निशाना बना देती है. ऐसे में बीजेपी नेता जयंत सिन्हा हत्यारोपियों को सम्मानित कर विवाद में फंस गए हैं.

बीफ के शक में मॉब लिंचिंग में मारे गए मीट कारोबारी अलीमुद्दीन मर्डर के आरोपियों का जेल से छूटने पर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने किया स्वागत

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी से रेप की धमकी देने वाला हिन्दूवादी ट्रोल अहमदाबाद से गिरफ्तार

Tags

Advertisement