Advertisement

Lok Sabha Election से पहले जयंत चौधरी को लगा झटका, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन चल रहा है। पहले तथा दूसरे चरण के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर चुनाव होगा। इन इलाके में बीते कुछ चुनावों के दौरान एनडीए काफी मजबूत रहा है। अब एनडीए में आरएलडी भी आ गई है। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की मेरठ में […]

Advertisement
Lok Sabha Election से पहले जयंत चौधरी को लगा झटका, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
  • April 1, 2024 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन चल रहा है। पहले तथा दूसरे चरण के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर चुनाव होगा। इन इलाके में बीते कुछ चुनावों के दौरान एनडीए काफी मजबूत रहा है। अब एनडीए में आरएलडी भी आ गई है। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की मेरठ में हुई रैली के दौरान मंच पर जयंत चौधरी भी मौजूद थे। लेकिन अब एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद जयंत चौधरी को बड़ा झटका लगा है।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का इस्तीफा

आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने आरएलडी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि उन्होंने अपना इस्तीफा जयंत चौधरी को भेजा है। इसकी जानकारी सिद्दीकी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि कल मैंने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की पोस्ट से अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह को भेज दिया है।

जयंत का जताया आभार

उन्होंने आगे कहा कि आज जब भारत के संविधान और लोकतांत्रिक ढाँचा ख़तरे मैं है तो ख़ामोश रहना पाप है। मैं जयंत जी का आभारी हूँ लेकिन भारी मन से आरएलडी से दूरी बनाने के लिए मजबूर हूं। उन्होंने कहा कि भारत की एकता, अखंडता विकास तथा भाईचारा सर्वप्रिए है। इसको बचाना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी और धर्म है।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के बाद जयंत चौधरी ने एनडीए के साथ आने की घोषणा कर दी थी। आरएलडी को एनडीए गठबंधन में दो लोकसभा सीट दी गई है। साथ ही पार्टी को एमएलसी की एक सीट भी मिली है।

Advertisement