Jaya Kishori And Dhirendra Shashtri Relationship: जया किशोरी आज एक जाना-माना नाम हैं. जिन्होंने अपनी मधुर भजन गायकी और कथा वाचन से लाखों दिलों में जगह बनाई है. इंटरनेट पर उनकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. मात्र 9 साल की उम्र से मंच पर श्रीकृष्ण के भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली जया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया क्रिएटर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है. वह न सिर्फ एक सफल आध्यात्मिक गुरु हैं बल्कि एक प्रेरक वक्ता के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं.

बाबा बागेश्वर का नाम सुनते ही क्यों बदल जाता है रंग?

एक समिट में जया से पूछा गया कि बागेश्वर बाबा यानी आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का नाम सुनते ही उनके चेहरे का रंग क्यों बदल जाता है? इस सवाल पर जया पहले तो ठहाके लगाकर हंसीं, फिर शर्माते हुए बोलीं, ‘लोगों ने इतनी बार मेरा नाम धीरेंद्र शास्त्री के साथ जोड़ा कि अब यह सुनकर हंसी आती है.’ उन्होंने खुलासा किया कि वह आज तक बाबा बागेश्वर से कभी नहीं मिलीं बस एक बार 5 मिनट की फोन पर बात हुई थी. जया ने कहा, ‘लोगों को हैरानी होगी, लेकिन सच यही है. हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है जैसा अफवाहें उड़ती हैं.’

जया ने बताया कि शादी की अफवाहों से बाबा बागेश्वर भी परेशान हैं. ‘वह भी इन सवालों से तंग आ चुके हैं और मैं तो लड़की होने के नाते थोड़ा ज्यादा परेशान होती हूं. कुछ लोग सोचते हैं कि हमारी जोड़ी अच्छी लगेगी तो यह उनकी अपनी सोच है. इसे घर में रखें. पब्लिक में न फैलाएं. यह तकलीफ देता है. जया ने हल्के हास्य के साथ कहा.

शादी को लेकर क्या है प्लान?

जया ने अपने माता-पिता के नजरिए पर भी रोशनी डाली. उन्होंने कहा, ‘मेरे पेरेंट्स कभी शादी के लिए दबाव नहीं डालते. पापा कहते हैं- जब मन हो तब शादी करना, नहीं करना तो मत करना. जो तुम्हें खुश रखे, वही करो.’ जया ने यह भी साफ किया कि वह शादी जरूर करेंगी, लेकिन सही जीवनसाथी मिलने पर ही यह कदम उठाएंगी. ‘शादी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है और मैं इसे सही वक्त और सही इंसान के साथ पूरा करूंगी’ उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा.

यह भी पढे़ं- ‘अच्छा हुआ बीवी भाग गई, वरना ड्रम में होता अंत’, पत्नी को लेकर भागा दोस्त तो खुशी से झूम उठा पति