Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जया किशोरी ने दो लाख की गाय के चमड़े वाली बैग पर दी सफ़ाई, बोलीं- साध्वी नहीं हूं

जया किशोरी ने दो लाख की गाय के चमड़े वाली बैग पर दी सफ़ाई, बोलीं- साध्वी नहीं हूं

Jaya Kishori : कथावाचक जया किशोरी का Dior ब्रांड के बैग के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस बैग को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 2 लाख से ज्यादा है। यह गाय के चमड़े से बना हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग जया किशोरी को जबरदस्त ट्रोल […]

Advertisement
Jaya Kishori
  • October 29, 2024 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

Jaya Kishori : कथावाचक जया किशोरी का Dior ब्रांड के बैग के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस बैग को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 2 लाख से ज्यादा है। यह गाय के चमड़े से बना हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग जया किशोरी को जबरदस्त ट्रोल कर रहे हैं। अब जया किशोरी ने इस वीडियो को लेकर सफाई दी है।

नहीं किया लेदर का इस्तेमाल

जया किशोरी ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि सनातनी को हमेशा से टारगेट किया जाता है। इस बैग को मैं कई सालों से यूज कर रही हूं। मैं अपनी गारंटी ले सकती हूं लेकिन कंपनी की नहीं। बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है। कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि इसे आप अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। यही कारण है इसपर मेरा नाम लिखा हुआ है।

मैं साध्वी नहीं हूं

जया किशोरी ने आगे कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि सब कुछ मोह माया है। पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्याग दो। मैंने कुछ भी नहीं त्यागा है। जब मैंने कुछ नहीं त्यागा है तो फिर मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं कोई साधु-संत या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं और एक सामान्य घर में रहती हूं। मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप सब मेहनत करो। आप पैसा कमाओं और खुद की एक अच्छी जिंदगी दो।

 

क्षमा मांगता हूं नहीं कर पाऊंगा आपकी सेवा! पीएम मोदी ने दिया ऐसा बयान चारों तरफ मचा हड़कंप

क्या यार कान फाड़ देते हो! मौलाना ने लाउडस्पीकर पर उठाए सवाल, कहा-बच्चे को डरा रहे मुसलमान

 

 

 

 

 

 

 

 

 

;

Advertisement