नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बाद फिर सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर सांसद जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल इस वीडियो में समाजवादी पार्टी की नेता और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन राज्यसभा में दिखाई दे रही हैं. उनका बर्ताव और गुस्सा भी इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है. इसी गुस्से को लेकर वह ट्रोल हो रही हैं. इस बार उन्होंने राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ को उंगली दिखा दी है. उनके इस रवैये को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स उनकी जमकर निंदा कर रहे हैं. सांसद को आसंदी की ओर उंगली उठाते देख जया बच्चन इस समय आलोचनाओं से घिर गई हैं.
वीडियो में उनकी भाव-भंगिमाओं को लेकर भी खूब बवाल हो रहा है. सपा सांसद के सदन में असंसदीय अचारण को लेकर यूज़र्स उन्हें जमकर घेर रहे हैं. कई सोशल मीडिया साइट्स पर ये वीडियो वायरल है. बता दें, ये वीडियो इस साल के ही बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान का है. गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद रजनी पटेल को सदन में हंगामा करने और कार्यवाही की रिकॉर्डिंग करने के आरोप में मौजूदा सत्र के शेष बचे दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था. दिग्गज अभिनेत्री ने सदन में इस बात का विरोध जताया. इसपर कांग्रेस सांसदों ने उनका समर्थन किया. जया बच्चन का कहना था कि रजनी को उसकी सफाई देने का मौक़ा ही नहीं दिया गया है. इसी बीच जब सदन में हंगामा हो रहा था तो वेल से गुजरते हुए महिला सांसद ने आसंदी को उंगली भी दिखाई.
ट्विटर यूजर्स समेत सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के नेता भी अब इस वीडियो को लेकर नाराज़गी जता रहे हैं. बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता अयज सहरावत ने लिखा है कि ”राज्यसभा सांसद जया बच्चन का व्यवहार शर्मनाक है.” छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण साव ने भी इस वीडियो की आलोचना की है. उन्होंने लिखा ‘जया बच्चन जी रंगमंच और लोकतंत्र के सर्वोच्च मंच का अंतर रखिए. युवा पीढ़ी आपका अनुसरण करती है.’
इतना ही नहीं राजस्थान बीजेपी के नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज लिखते हैं, ”अहंकार में चूर जया बच्चन राज्यसभा में उप-राष्ट्रपति को उंगुली दिखा रही हैं…लोकतंत्र के मंदिर में ऐसे लोग कैसे आ जाते हैं.”
राखी सावंत के पति आदिल के खिलाफ रेप का मामला हुआ दर्ज, कहा- ऐसे संबंध कई लड़कियों…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…