Jaya Bachchan on Parliament Washrooms: ‘हमारे बाथरूम इतने भयानक हैं कि..’ जया बच्चन ने बताई नई संसद के वॉशरूम की हालत

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में एक साथ 143 सदस्यों के निलंबन पर विपक्षी सांसदों के विरोध के बीच जया बच्चन का एक बयान भी काफी चर्चा में है. समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने मंगलवर (19 दिसंबर) को कहा कि संसद के वॉशरूम का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि संसद के वॉशरुम […]

Advertisement
Jaya Bachchan on Parliament Washrooms: ‘हमारे बाथरूम इतने भयानक हैं कि..’ जया बच्चन ने बताई नई संसद के वॉशरूम की हालत

Manisha Singh

  • December 20, 2023 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में एक साथ 143 सदस्यों के निलंबन पर विपक्षी सांसदों के विरोध के बीच जया बच्चन का एक बयान भी काफी चर्चा में है. समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने मंगलवर (19 दिसंबर) को कहा कि संसद के वॉशरूम का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि संसद के वॉशरुम (Jaya Bachchan on Parliament Washrooms) की हालत बहुत भयानक है.

संसद का वॉशरुम भयानक

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan on Parliament Washrooms) ने मंगलवार (19 दिसंबर) को कहा कि संसद का वॉशरुम बहुत खराब है. दरअसल विपक्ष संसद से सांसदों के निलंबन का विरोध कर रहा है. इस बीच जया बच्चन ने संसद के वॉशरूम के बेकार होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हमारे वॉशरूम की हालत बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि हम सुबह से चिल्ला कर रहे हैं पर हमारी कोई सुनावई नहीं हो रही है. जया बच्चन ने आगे कहा कि सभापति बोले की 11 बजे तक संसद चलाएंगे और आप लोगों की सहनशक्ति देखें बोलीं जया बच्चन?

सांसदों के निलंबन पर बोलीं जया बच्चन

सपा सांसद जया बच्चन ने संसद ने निलंबन का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कल हमारे सांसदों को डिसमिस कर दिया. लेकिन आज वेल में जाने वाले सदस्यों को डिसमिस नहीं किया. आगे जया बच्चन ने कहा कि वो लोग हर आधे घंटे में पानी पीने और बाथरूम चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे बाथरूम की हालत इतनी भयानक है कि मैं आप लोगों को क्या बताऊं. जया बच्चन ने आगे यह भी कहा कि अगर आपको बिल पास करना था ऐसे ही कर देते. ये सब नाटक किस लिए.

यह भी पढ़ें: NDA Against Mimicry: सभापति धनखड़ की मिमिक्री के विरोध में एक घंटे तक राज्यसभा में खड़े रहे NDA सांसद

Advertisement