Jaya Bachchan on Bollywood Drugs: बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर जया बच्चन के बयान पर बंटा सोशल मीडिया, समर्थन में आईं तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा

Jaya Bachchan on Bollywood Drugs: सोमवार को गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी कहा था कि बॉलीवुड ड्रग्स की लत का शिकार है. रवि किशन ने कहा था कि ड्रग्स की तस्करी और युवाओं द्वारा इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर सामने आया है. युवाओं को भटकाने के लिए चीन और पाकिस्तान साजिश के तहत पंजाब और नेपाल के जरिए यह ड्रग्स पूरे देश में फैलता है.

Advertisement
Jaya Bachchan on Bollywood Drugs: बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर जया बच्चन के बयान पर बंटा सोशल मीडिया, समर्थन में आईं तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा

Aanchal Pandey

  • September 15, 2020 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत केस का रूख ड्रग्स की तरफ मुड़ते ही पूरे बॉलीवुड को नशाखोरी का अड़्डा बताने वाले बयान को लेकर समाजवादी सांसद जया बच्चन ने आज राज्यसभा में मुहंतोड़ जवाब दिया. जया बच्चन ने कहा कि बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है. जया बच्चन ने कहा ‘कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते. मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला. जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं.’

दरअसल सोमवार को गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी कहा था कि बॉलीवुड ड्रग्स की लत का शिकार है. रवि किशन ने कहा था कि ड्रग्स की तस्करी और युवाओं द्वारा इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर सामने आया है. युवाओं को भटकाने के लिए चीन और पाकिस्तान साजिश के तहत पंजाब और नेपाल के जरिए यह ड्रग्स पूरे देश में फैलता है. रवि किशन के बयान के जवाब में जया बच्चन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. जया बच्चन के बयान के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थन और विरोध दोनों में जबर्दस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने खुलकर जया बच्चन के बयान का समर्थन किया है.

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने जया बच्चन के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं. जिनको पता नहीं वो देख लें. रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है.’ वहीं तापसी पन्नू ने भी जया बच्चन को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है, ‘हम लोग हमेशा नई पहल, वजहों और जागरूकता अभियानों के लिए खड़े रहे हैं. अब यह पेबैक का टाइम है. एक बार फिर इंडस्ट्री की महिला ने अपनी आवाज बुलंद की…रिस्पेक्ट.’

WHO Praise Pakistan on coronavirus: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की पाकिस्तान की तारीफ, कहा- कोरोना को कैसे मात देनी है दुनिया को पाक से सीखना चाहिए

Rahul Gandhi Targeted Modi Government: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना- चीन से सिर्फ मार्च 2020 वाली स्थिति बहाल करने पर हो बात

https://www.youtube.com/watch?v=72XEgNs6TWM

Tags

Advertisement