कोलकाता. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की पत्नी, समाजवादी नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन जल्द ही समाजवादी पार्टी से नाता तोड़कर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस से जुड़ सकती हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही हैं कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जया बच्चन को राज्यसभा से चुनाव लड़ा सकती हैं. बता दें कि जया बच्चन का राज्यसभा का कार्यकाल 3 अप्रैल को पूरा होने जा रहा है. हालांकि इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, जया बच्चन को राज्य सभा में भेजने के बारे में गंभीरता से विचार कर रही हैं. जया बच्चन का मौजूदा कार्यकाल तीन अप्रैल को ख़त्म हो रहा है. लिहाज़ा उनके बारे में बनर्जी मार्च के दूसरे पखवाड़े तक कोई घोषणा सकती हैं. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य इसकी पुष्टि करते हुए बताते हैं कि जया राज्य सभा के लिए पार्टी टिकट के दावेदारों में सबसे आगे चल रही हैं.
जया बच्चन बंगाल से जुड़ी रही हैं और उन्हें वहां काफी पसंद किया जाता है. राज्यसभा के लिए बंगाल से एक आदर्श कैंडिडेट साबित हो सकती हैं. साथ ही उनके पति, अमिताभ बच्चन भी खुद को बंगाल का दामाद बताते हैं. पिछले साल जब बीजेपी के एक युवा कार्यकर्ता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 11 लाख का ईनाम रखा था तो अमिताभ बच्चन ने बीजेपी पर काफी भड़ास निकाली थी.
बताया जा रहा है कि टीएमसी चीफ ममता बनर्जी इस पर अंतिम फैसला लेंगी और उसके बाद औपचारिक ऐलान किया जाएगा. बता दें कि पार्टी राज्यसभा के लिए नामांकित उम्मीदवारों की घोषणा 18 मार्च को करेगी. आपको बता दें कि अप्रैल 2018 में राज्यसभा के 58 सांसदों की सदस्यता खत्म होने जा रही है. जिसमें से यूपी से 10 सीटें खाली होंगी. वहीं पश्चिम बंगाल में टीएमसी की 4 सीटें खाली होने वाली हैं. सूत्रों के अनुसार इनमें से एक सीट पर जया बच्चन को चुनाव लड़ाया जा सकता है.
करण जौहर ने जया बच्चन को बताया बॉलीवुड की सबसे अच्छी सास और दीपिका पादुकोण के लिए कह दी ये बड़ी बात
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…