Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पति का नाम साथ में जोड़ा गया, तो संसद में भड़क गईं जया बच्चन, क्या दुनिया को दिखावा है पति और पत्नी का प्यार!

पति का नाम साथ में जोड़ा गया, तो संसद में भड़क गईं जया बच्चन, क्या दुनिया को दिखावा है पति और पत्नी का प्यार!

नई दिल्ली: आपने कई बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री को राजनीति की दुनिया में देखे होंगे. वहीं इस समय बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन सुर्खियों में हैं. दरअसल जब सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें जया अमिताभ बच्चन के नाम से बुलाया, तो उन्होंने इस पर आपत्ति जाहिर की थी, लेकिन इस बार फिर से […]

Advertisement
jaya bachhan
  • August 6, 2024 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: आपने कई बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री को राजनीति की दुनिया में देखे होंगे. वहीं इस समय बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन सुर्खियों में हैं. दरअसल जब सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें जया अमिताभ बच्चन के नाम से बुलाया, तो उन्होंने इस पर आपत्ति जाहिर की थी, लेकिन इस बार फिर से उन्होंने आपत्ति जाहिर की, तो जगदीप धनखड़ ने उन्हें नाम बदलने की ही सलाह दे दी.

 

जया बच्चन का नाम लिया

 

जैसे कि आप जानते ही होंगे संसद में मॉनसून सत्र चल रहा है. इसी दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन का नाम लिया, तो जया बच्चन ने इस पर आपत्ति जताई. बता दें कि ऐसा तब हुआ, जब केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपना  भाषण खत्म किया, तो सभापति ने जया बच्चन का नाम पुकारते हुए कहा कि श्री जया अमिताभ बच्चन.

इसको सुनकर जया बच्चन नाराज हो गईं और कहा कि क्या आप अमिताभ का मतलब जानते हैं? इस पर सभापति धनखड़ ने कहा कि आप नाम बदल दीजिए, मैं बदलवा दूंगा.

 

 

जया बच्चन ने क्या कहा?

 

इसके बाद धनखड़ ने कहा कि जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में मौजूद है और जो यहां जमा किया जाता है, उसके अंदर बदलाव की जा सकती है. इसके बाद जया बच्चन कहती हैं कि मुझे अपने और अपने पति के नाम पर बहुत गर्व हैं.

उनके काम पर बहुत गर्व हैं.  इसका मतलब है आभा जो मिट नहीं सकती. इतना बोलने के बाद जया बच्चन कहती है कि ये ड्रामा आप लोगों ने नया शुरू किया है, पहले ऐसा नहीं था.

 

 

ये भी पढ़ें: क्या शेख हसीना की साड़ी है लकी, शख्स ने चुराया आवास से, फिर कहां बनाऊंगा पीएम पत्नी को…

 


Advertisement