लखनऊ. समाजवादी पार्टी से चौथी बार राज्यसभा के लिए नामांकन करने वाली जया बच्चन ने अपनी और अपने पति अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति कुल 10.01 अरब रुपये की बताई है. शपथ पत्र में जया बच्चन ने बताया कि उनकी और उनके पति अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 2012 में लगभग 500 करोड़ रूपए से दोगुनी होकर इस साल करीब 1, 000 करोड़ रुपये हो गई है.
शपथ पत्र में दिए गए ब्यौरे के अनुसार जया बच्चन के नाम पर बैंक व विभिन्न वित्तीय संस्था से 87 करोड़ 34 लाख 62 हजार 085 रुपये कर्ज है. जबकि उनके पति अमिताभ पर 18 करोड़ 28 लाख 20 हजार 951 रुपये का कर्ज है. संपत्ति के मामले में अमिताभ बच्चन जया से अधिक अमीर हैं. जया और अमिताभ के पास 2012 में 152 करोड़ रुपए की अचल और 343 करोड़ रुपए की चल संपत्ति थी, जोकि दोगुनी होकर 460 करोड़ रुपए की अचल और 540 करोड़ रुपए की चल संपत्ति हो चुकी है.
जया बच्चन की ओर से दायर हलफनामे के अनुसार अमिताभ के खाते लंदन, फ्रांस, दुबई और पेरिस सहित देश-विदेश के 19 बैंकों में हैं. इनमें चार बैंक खाते जया बच्चन के हैं जिनमें 6.84 करोड़ रुपये जमा हैं. जया का केवल एक खाता देश से बाहर एचएसबीसी बैंक दुबई में है जहां सबसे ज्यादा 6.59 करोड़ रुपये जमा हैं. घरों की बात करें तो लखनऊ, बाराबंकी, भोपाल, नोएडा, अहमदाबाद, पुणे, गांधीनगर, जूहू (मुंबई) की जमीनों का जिक्र है. अमिताभ बच्चन के पास फ्रांस में 3,175 स्कवायर फीट का एक बंगला है.
बच्चन परिवार के पास तीन मर्सेडीज कार सहित 12 गाड़ियां हैं. जया बच्चन के नाम पर चार वाहन हैं, जिनमें मर्सेडीज, टोयोटा क्वालिस, पोर्श कैमेन और महिन्द्रा स्कॉर्पियो शामिल हैं. अमिताभ बच्चन के नाम तीन वाहन हैं. इनमें स्कॉर्पियो, टाटा नैनो और एक ट्रैक्टर शामिल है.
समाजवादी पार्टी की तरफ से जया बच्चन होंगी राज्यसभा उम्मीदवार
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…