लखनऊ. समाजवादी पार्टी से चौथी बार राज्यसभा के लिए नामांकन करने वाली जया बच्चन ने अपनी और अपने पति अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति कुल 10.01 अरब रुपये की बताई है. शपथ पत्र में जया बच्चन ने बताया कि उनकी और उनके पति अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 2012 में लगभग 500 करोड़ रूपए से दोगुनी होकर इस साल करीब 1, 000 करोड़ रुपये हो गई है.
शपथ पत्र में दिए गए ब्यौरे के अनुसार जया बच्चन के नाम पर बैंक व विभिन्न वित्तीय संस्था से 87 करोड़ 34 लाख 62 हजार 085 रुपये कर्ज है. जबकि उनके पति अमिताभ पर 18 करोड़ 28 लाख 20 हजार 951 रुपये का कर्ज है. संपत्ति के मामले में अमिताभ बच्चन जया से अधिक अमीर हैं. जया और अमिताभ के पास 2012 में 152 करोड़ रुपए की अचल और 343 करोड़ रुपए की चल संपत्ति थी, जोकि दोगुनी होकर 460 करोड़ रुपए की अचल और 540 करोड़ रुपए की चल संपत्ति हो चुकी है.
जया बच्चन की ओर से दायर हलफनामे के अनुसार अमिताभ के खाते लंदन, फ्रांस, दुबई और पेरिस सहित देश-विदेश के 19 बैंकों में हैं. इनमें चार बैंक खाते जया बच्चन के हैं जिनमें 6.84 करोड़ रुपये जमा हैं. जया का केवल एक खाता देश से बाहर एचएसबीसी बैंक दुबई में है जहां सबसे ज्यादा 6.59 करोड़ रुपये जमा हैं. घरों की बात करें तो लखनऊ, बाराबंकी, भोपाल, नोएडा, अहमदाबाद, पुणे, गांधीनगर, जूहू (मुंबई) की जमीनों का जिक्र है. अमिताभ बच्चन के पास फ्रांस में 3,175 स्कवायर फीट का एक बंगला है.
बच्चन परिवार के पास तीन मर्सेडीज कार सहित 12 गाड़ियां हैं. जया बच्चन के नाम पर चार वाहन हैं, जिनमें मर्सेडीज, टोयोटा क्वालिस, पोर्श कैमेन और महिन्द्रा स्कॉर्पियो शामिल हैं. अमिताभ बच्चन के नाम तीन वाहन हैं. इनमें स्कॉर्पियो, टाटा नैनो और एक ट्रैक्टर शामिल है.
समाजवादी पार्टी की तरफ से जया बच्चन होंगी राज्यसभा उम्मीदवार
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…