नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (JNU) के प्रोफेसर अतुल जोहरी के खिलाफ वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. ये एफआईआर छात्राओं के साथ छेड़खानी और अश्लील बातें करने के आरोप में दर्ज की गई है. अतुल जोहरी जेएनयू में लाइफ साइंस डिपार्टमेंट में प्रोफेसर है. इन पर छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर क्लास के दौरान छात्राओं के साथ उनसे अश्लील बातें और छेड़खानी करते हैं.
दिल्ली के वसुंत कुंज पुलिस स्टेशन में छात्राओं ने प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. 9 छात्राएं ने इसका विरोध करने सामने आईं. JNU कैंपस में भी इसे लेकर पिछले चार दिनों से प्रदर्शन चल रहा था. 9 में से 7 छात्राओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने वसंत कुंज नार्थ थाने में धारा 354 और 509 आईपीआई के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मीडिया के अनुसार छात्राओं ने बताया है कि प्रोफेसर उनसे खुलेआम अश्लील बाते करते हैं और उनके शरीर पर कमेंट करते हैं. बता दें गुरुवार को लापता पूजा कसाना ने भी इन प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाये थे. गौरतलब है कि यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली 26 साल की पूजा कसाना चार दिन पहले जेएनयू परिसर से लापता हो गई थी. जिसके बाद पूजा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. हालांकि पूजा ने पुलिस को ईमेल भेज कर बताया था कि वो लापता नहीं हुई हैं ब्लकि वो रिश्तेदार के यहां गई है.
4 दिन से लापता JNU छात्रा का सुराग मिला, दिल्ली पुलिस का दावा रिश्तेदार के यहां रह रही थी छात्रा
यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के सिर्फ 77 कॉलेजों ने बनाया है पैनल
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…