नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर राज ठाकरे के दीपोत्सव कार्यक्रम में जय श्री राम का नारा लगाते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने हिंदुओं को लेकर कई सारी बातें भी कहीं।
जावेद ने कहा कि मैं नास्तिक हूं, पर मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम का बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वे माता सीता की भूमि पर पैदा हुए हैं।
गीतकार ने आगे कहा- भगवान श्री राम हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा हैं। इसी कारण मैंने इस इवेंट में हिस्सा लिया है। मर्यादा पुरुषोत्तम का जिक्र करने पर भगवान श्री राम और माता सीता का ही नाम हमारे जुबान पर आता है।
खुद को नास्तिक कहने वाले जावेद अख्तर आगे कहते हैं कि सीता-राम प्रेम के प्रतीक हैं और उनका नाम अलग से लेना पाप है। हम उनका नाम अलग से नहीं ले सकते हैं। जो ऐसा करना चाहता था, वो रावण था। अगर आप भी देवी सीता और भगवान राम में से सिर्फ एक का नाम लेते हैं, तो आपके मन में भी रावण छुपा है।
यह भी पढ़ें: BOLLYWOOD: इन दो वजह से खड़ी हो सकती है सलमान की मुश्किलें
अपने पुराने समय को याद करते हुए गीतकार ने कहा कि मुझे आज भी वो समय अच्छे से याद है जब हम सुबह के समय लखनऊ में टहलने निकलते थे और एक-दूसरे का जय सिया राम कहते थे। जावेद आगे कहते हैं कि पहले भी ऐसे लोग थे जिनके अंदर सहनशीलता नहीं थी, पर उनमें से कोई हिंदू ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि हिंदुओं का दिल हमेशा से बड़ा रहा है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…