Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Javed Akhtar on Hijab Row: हिजाब विवाद पर जावेद अख्तर ने दिया ये रिएक्शन, SP कोर्ट पंहुचा मामला

Javed Akhtar on Hijab Row: हिजाब विवाद पर जावेद अख्तर ने दिया ये रिएक्शन, SP कोर्ट पंहुचा मामला

Javed Akhtar on Hijab Row  नई दिल्ली.  Javed Akhtar on Hijab Row कर्नाटक हिजाब विवाद अब एक बड़ा रूप धारण करने लगा है. इस मामलें पर एक के बाद एक बड़े लोगों, मंत्रियों के रिएक्शन सामने आ रह हैं. कई लोग इसे राजनीति से जोड़कर देख रहे है, तो कई इसे इस्लाम धर्म का हिस्सा […]

Advertisement
Javed Akhtar on Hijab Row
  • February 10, 2022 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Javed Akhtar on Hijab Row 

नई दिल्ली.  Javed Akhtar on Hijab Row कर्नाटक हिजाब विवाद अब एक बड़ा रूप धारण करने लगा है. इस मामलें पर एक के बाद एक बड़े लोगों, मंत्रियों के रिएक्शन सामने आ रह हैं. कई लोग इसे राजनीति से जोड़कर देख रहे है, तो कई इसे इस्लाम धर्म का हिस्सा बता रहे है. फ़िलहाल मामला हाईकोर्ट में है. अब इस मामलें पर बॉलीवुड दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “मैं कभी भी हिजाब या बुर्का के पक्ष में नहीं रहा. मैं अब भी उस पर कायम हूं, लेकिन साथ ही मुझे गुंडों की इन भीड़ पर गुस्सा आता है जो लड़कियों के एक छोटे समूह को डराने की कोशिश कर रहे हैं और वह भी असफल रूप से. क्या ये मर्दानगी है. अफ़सोस की बात है.

बता दें इससे पहले कमल हसन भी इस विवाद को देश के लिए अशान्तिपूर्ण बता चुके है.

सुप्रीमकोर्ट पंहुचा हिजाब मामला

कर्नाटक से शुरू हुए इस हिजाब विवाद को अब सुप्रीमकोर्ट के दरवाजे पर रख दिया गया है. आज एक याचिकाकर्ता की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की सुनवाई के अनुरोध किया. लेकिन चीफ जस्टिस एन वी रमना ने उनसे कहा कि मामला कर्नाटक हाई कोर्ट में लंबित है. पहले हाई कोर्ट को फैसला लेने देना चाहिए. SP की ओर से कहा गया कि अभी यह मामला कर्नाटक हाईकोर्ट के 3 जजों की बेंच के पास है, अभी इस मामलें में सुप्रीमकोर्ट का दखल देना सही नहीं हैं. इस मामले पर याचिकर्ता की ओर से कपिल सिब्बल ने इसे कोर्ट में लिस्ट करने के कहा, जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि वे इसपर विचार करेंगे।

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

Advertisement