Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Nandita Das fatherJatin Das Sexual Harassment: #MeToo कैंपेन में फंसे नंदिता दास के पिता और पद्म भूषण पेंटर जतिन दास, महिला का आरोप-जबरदस्ती किस करने की कोशिश की

Nandita Das fatherJatin Das Sexual Harassment: #MeToo कैंपेन में फंसे नंदिता दास के पिता और पद्म भूषण पेंटर जतिन दास, महिला का आरोप-जबरदस्ती किस करने की कोशिश की

Nandita Das fatherJatin Das Sexual Harassment: #MeToo नंदिता दास के पिता और पद्म भूषण पेंटर जतिन दास पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. जतिन दास पर ये आरोप निशा बोरा द्वारा लगाए गए हैं. निशा बोरा ने ट्व‍िटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने साथ हुई घटना के बारे में लोगों से साझा किया.

Advertisement
नंदिता दास के पिता और पद्म भूषण पेंटर जतिन दास पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.
  • October 16, 2018 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: #MeToo कैंपेन आग की तरह फैल गया है. इसकी लपटें कई दिग्गज हस्तियों तक पहुंच चुकी हैं. मीटू मूवमेंट को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस मूवमेंट के जरिए तमाम लोग यौन शोषण और कास्ट‍िंग काउच के खिलाफ अपने साथ हुईं घटनाओं को सामने रख रहे हैं. कुछ महिला फिल्मकारों ने भी एकजुट होकर इस मूवमेंट का खुलकर समर्थन किया है. इस कड़ी में पहला नाम फिल्मकारों नंदित दास का है. लेकिन अब नंदिता दास के पिता और पद्म भूषण पेंटर जतिन दास पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.

बता दें कि जतिन दास पर ये आरोप निशा बोरा द्वारा लगाए गए हैं. निशा बोरा ने ट्व‍िटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने साथ हुई घटना के बारे में लोगों से साझा किया. उन्होंने लिखा- जतिन दास से मेरी मुलाकात 2004 में एक इवेंट के दौरान मेरे ससुर के माध्यम से दिल्ली में हुई थी. मैं उनकी बहुत बड़ी फैन थी. उन्होंने आगे लिखा कि पेंटर जतिन दास ने पहली मुलाकात के दौरान मुझे बतौर असिस्टेंट मुझे कुछ दिन उनके साथ वर्क करने के लिए कहा. मैं उनकी बहुत बड़ी फैन थी तो इस काम के लिए मैं खुशी खुशी तैयार हो गई.

इसके बाद हमारी पहली मुलाकात दिल्ली में उनके घर पर हुई, वहां सब ठीक रहा. दूसरे दिन उन्होंने मुझे अपने स्टूडियो में बुलाया. खिड़की गांव स्थित स्टूडियो में जतिन ने अपने लिए व्हिस्की का पैग बनाया था. उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं लूंगी? मैंने इंकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने मुझे जोर से बांहों में जकड़ लिया. जब मैंने उन्हे धक्का दिया तो दोबारा मुझे पकड़ लिया और किस करने लगा.

जब वहां से खुद को निकालने की कोशिश कर रही थी तो उन्होंने दोबारा फिर वही किया. वो मुझे किस करना चाहते थे, उनकी दाढ़ी के बाल मुझे चेहरे पर महसूस हुए. मैंने उन्हें जोर लगाकर धक्का दिया तो वो कहने लगे अरे, ठहरो, तुम्हें अच्छा लगेगा. उन्होंने आगे लिखा कि इस घटना के बाद मेरे पास नंदिता दास का फोन आया था. मेरा मोबाइल नंबर उन्हें अपने पिता जतिन दास से प्राप्त हुआ था. नंदिता ने मुझे फोन करके कहा कि वह मुझे बतौर असिस्टेंट अपने साथ काम पर रखना चाहती हैं. साथ ही उन्होंने मेरी तारीफ भी की थी. उस समय नंदिता की सारी बातें मुझे अंदर तक चीर रही थीं. निशा ने कहा आगे लिखा कि मैं इस मूवमेंट से बहुत खुश हूं. इस मूवमेंट ने मुझे भी हिम्मत दी है. इसकी वजह से ही मैं आज अपने साथ हुए हादसे के बारे में पहली बार बोल सकी हूं.

Social Media lashes out on Nawazuddin Siddiqui after Chitrangada Singhs Allegation: चित्रांगदा सिंह के आरोप के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, जमकर सुनाई खरी खोटी

MeToo Victim Saqib Saleem : साकिब सलीम भी यौन शोषण का हो चुके हैं शिकार, पैंट में हाथ डालने की शख्स ने की थी कोशिश

Tags

Advertisement