Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IND vs SL: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

IND vs SL: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

IND vs SL: नई दिल्ली, भारत और श्रीलंका के बीच एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरिज का दूसरा मैच (IND vs SL)  खेला जा रहा है. रविवार को टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऐतिहासिक गेंदबाजी करते हुए एक नया रिकार्ड पने नाम किया. बुमराह ने महान ऑलराउंडर कपिल देव […]

Advertisement
IND vs SL
  • March 13, 2022 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IND vs SL:

नई दिल्ली, भारत और श्रीलंका के बीच एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरिज का दूसरा मैच (IND vs SL)  खेला जा रहा है. रविवार को टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऐतिहासिक गेंदबाजी करते हुए एक नया रिकार्ड पने नाम किया. बुमराह ने महान ऑलराउंडर कपिल देव के रिकार्ड की बराबरी करते हुए घरेलू मैदान पर एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है. बुमराह अभी तक अपने टेस्ट करियर में 8 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके है.

करियर में 300 विकेट भी पूरे किए

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए अपने टेस्ट करियर का 300 विकेट हासिल किया. बुमराह ने अभी तक अपने करियर में इंग्लैड, दक्षिण अफ्रीक, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो बार और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार पांच विकेट हासिल कर चुके है. ये 29वां ऐसा टेस्ट मैच मैच था जिसमे बुमराह ने पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किया था।

श्रीलंकाई पारी हुई ध्वस्त

भारतीय गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज आज पूरी तर बेबस नजर आए. जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की वजह से श्रीलंका अपने पहले पारी में 109 रन पर ही ढेर हो गई. भारत के खिलाफ ये श्रीलंका का सबसे न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 1990 में चंडीगढ़ में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका भारत के खिलाफ सिर्फ 82 रन पर ढेर हो गई थी।

 

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement