नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 17 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाएंगे। उनके जन्मदिन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी अक्सर अपनी पत्नी को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के निशाने पर रहते हैं। प्रधानमंत्री से अलग होने के बाद उनकी पत्नी अभी कहां रहती हैं, क्या […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 17 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाएंगे। उनके जन्मदिन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी अक्सर अपनी पत्नी को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के निशाने पर रहते हैं। प्रधानमंत्री से अलग होने के बाद उनकी पत्नी अभी कहां रहती हैं, क्या करती हैं, यह जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की 1968 में जशोदाबेन से शादी हुई थी। दोनों महज तीन साल ही साथ में रहे और अलग हो गए। शादी के समय जशोदाबेन की उम्र 17 साल और पीएम मोदी की उम्र 19 साल थी। पीएम मोदी ने अपनी पत्नी को उनके मायके छोड़ दिया था। पीएम ने 1987 में जशोदाबेन को तलाक देने का निर्णय लिया। हालांकि ये हो नहीं पाया।
पीएम मोदी की शादी गुजरात के उंझा के ब्रह्मवाड़ा गांव में हुआ था। कहा जाता है कि पीएम की दो दिनों तक इस गांव में बारात रुकी थी। उनकी पत्नी उनसे अलग होने के बाद अपने मायके वापस आ गईं और माता-पिता- भाई के साथ रहने लगी। उन्होंने उंझा के ही एक स्कूल में पढ़ाया। वो अब रिटायर्ड शिक्षिका हैं और पेंशन से मिलने वाले पैसों से अपने गुजर बसर करती हैं। उंझा में वो अपने छोटे भाई अशोक मोदी के साथ रहती हैं।
दिल्ली को नया CM मिल गया! केजरीवाल ने एक चाल से मोदी-राहुल को लपेट लिया
मैं उनका इंतजार करती रहूंगी! पत्नी जशोदाबेन से PM ने मांगा तलाक तो फिर क्या हुआ…