नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आज दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे। इस बीच नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रक्षा, व्यापार, निवेश और उच्च तकनीक के क्षेत्र में विस्तृत चर्चा हुई है। भारत में 27 घंटे बिताएंगे PM किशिदा […]
नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आज दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे। इस बीच नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रक्षा, व्यापार, निवेश और उच्च तकनीक के क्षेत्र में विस्तृत चर्चा हुई है।
बता दें कि, जापानी पीएम किशिदा भारत में 27 घंटे बिताएंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद किशिदा सुषमा स्वराज संस्थान में भारत और जापान के द्विपक्षीय संबंधों पर व्याख्यान देंगे। इसके बाद अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद 21 मार्च को फुमियो वापस जापान के लिए रवाना हो जाएंगे।
गौरतलब है कि, इस साल 19 मई को जापान का शहर हिरोशिमा जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। हिरोशिमा प्रधानमंत्री किशिदा का निर्वाचन क्षेत्र भी है। इस जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसके साथ ही मई में ही ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाले क्वाड समिट में भी शामिल होंगे। बता दें कि, इस साल सितंबर में भारत की राजधानी नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन और 4 जुलाई को शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’