नई दिल्ली, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है, जब वो नारा शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी हमलावर ने उन पर दो गोलियां चलाईं थीं. एक गोली उनके सीने के आरपार चली गई, जबकि दूसरी गोली सीधा उनकी गर्दन पर लगी. गोली लगते ही आबे सड़क पर गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. पीएम मोदी समेत दुनिया के तमाम दिग्गज नेताओं ने इस हत्या पर दुख और पीड़ा जताई है. लेकिन शिंजो आबे की इस दुखद हत्या पर भारत में अलग तरह की राजनीति शुरू हो गई है, भारत में शिंजो आबे के हत्यारे को अग्निवीर से जोड़कर देखा जा रहा है.
भारत में इस हत्या को सेना में बहाली के लिए लाई गई स्कीम अग्निवीर से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. समाजवादी पार्टी के एक नेता ने इस घटना को अग्निवीर स्कीम से जोड़ते हुए कहा है कि इस हत्या के लिए जिम्मेदार पेंशन न पाने वाला सेना का ही एक व्यक्ति है. वहीं कांग्रेस के भी एक राष्ट्रीय नेता ने कहा है कि शिंजो आबे को गोली मारने वाला शख्स यामागामी जापान की JMSDF यानी बिना पेंशन वाली सेना में कर चुका था, वहीं इन प्रतिक्रियाओं पर भाजपा ने अपनी कड़ी आपत्ति जताई है.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर आज जानलेवा हमला, जिसके बाद उनका निधन हो गया. शिंज़ो आबे पर ये हमला उस वक्त हुआ जब पूर्व प्रधानमंत्री सड़क पर एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. हमलावर ने आबे को पीछे से दो गोलियां मारी। जापानी पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है। 41 साल के आरोपी का नाम यामागामी तोत्स्या है.
बताया जा रहा है कि हमलवार तोत्स्या जापान की नेवी में सेवा दे चुका है. हमलावर ने भाषण के दौरान पीछे से शिंजो आबे पर दो बार गोली मारी और भागने के बजाय वहीं खड़ा रहा. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जापानी मीडिया के मुताबिक, सुबह करीब 11:30 बजे शिंजो आबे पर ये हमला हुआ.
Shinzo Abe Passes Away: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन, सुबह हुआ था हमला
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…