नई दिल्ली: दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट कर रहे भारतीय पहलवानों पर दिल्ली पुलिस द्वारा बीते बुधवार की रात लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें पहलवान राकेश यादव घायल हो गए, जिसके बाद इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है।
योगिता भयाना ने ट्वीट कर कहा कि जंतर-मंतर पर घायल पहलवान राकेश यादव को इलाज के लिए एंबुलेंस से राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है !!
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों से झड़प की खबर मिलते ही हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा देर रात को ही जंतर-मंतर पर पहुंच गए, जहां पहलवानों के करीब जाने से दिल्ली पुलिस ने रोक लिया। इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सिर्फ पांच मिनट के लिए मैं अकेला पहलवानों से मिलने के लिए जाऊंगा।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मेरे साथ मेरा पीएसओ, सिक्योरिटी भी नहीं जा रही. मैं अपनी बेटियों से सिर्फ उनका हाल पूछकर शांतिपूर्वक रहने की अपील कर वापस आ जाउंगा। और मैं सिर्फ अकेला ही जाउंगा। किसी और व्यक्ति का नाम भी नहीं ले रहा हूं. यह कहने के बाद भी दिल्ली पुलिस ने मिलने से मना कर किया। जिसके बाद दीपेंद्र हुड्डा ने पूछा कि आप एक अकेले आदमी को किस धारा के तहत मिलने से रोक सकते हैं। इसके बाद लोगों ने कहा कि आप जबरदस्ती कर रहे हो. और ये बाद सुनकर डीसीपी ने कहा कि हां मैं जबरदस्ती कर रहा हूं।
अभी जब मैं जंतर-मंतर पर खिलाड़ी बेटियों का हाल-चाल लेने पहुँचा तो धरने के बाहर दिल्ली पुलिस ने मुझे हिरासत में ले लिया और अब वसंत विहार पुलिस चौकी में ले आए।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…