नई दिल्ली : फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ तो हो गई लेकिन हिन्दू ग्रंथ रामायण से प्रेरित इस फिल्म पर विवाद बढ़ भी गया. फिल्म में एक डायलॉग है जानकी भारत की बेटी है जिसे लेकर नेपाल ने आपत्ति जताई है. आइए जानते हैं कि आखिर सीता मां द्वारा खुद को भारत की बेटी बताने पर नेपाल […]
नई दिल्ली : फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ तो हो गई लेकिन हिन्दू ग्रंथ रामायण से प्रेरित इस फिल्म पर विवाद बढ़ भी गया. फिल्म में एक डायलॉग है जानकी भारत की बेटी है जिसे लेकर नेपाल ने आपत्ति जताई है. आइए जानते हैं कि आखिर सीता मां द्वारा खुद को भारत की बेटी बताने पर नेपाल ने आपत्ति क्यों जताई.
इसे जानने के लिए आपको अखंड भारत की इस तस्वीर पर नज़र डालने की जरूरत है. इस तस्वीर में आप पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल को भारत से जुड़ा हुआ देख पा रहे होंगे. दरअसल माता सीता का जन्म आज के नेपाल और उस समय के अखंड भारत में हुआ था. मां सीता नेपाल के मिथिला में जन्मी थीं. कहा जाता है कि वह एक सोने में बक्से में मिली थीं जो मिथिला में पाया गया था.
ग्रंथों की मानें तो जानकी यानी सीता मां का जन्म नेपाल के मिथिला में हुआ था. ये नेपाल की तराई का एक इलाका है जिसका ज़िक्र रामायण, महाभारत और जैन-बुद्ध ग्रंथों में भी मिलता है. उस समय मिथिला के राजा जनक थे जिनके राज्य में भीषण आकाल था. कई वर्षों से मिथिला में वर्षा नहीं हुई थी. इसके बाद ऋषियों ने राजा जनक को खुद खेतों में हल जोतने को कहा. इस दौरान राजा जनक के हल से एक सोने का बक्सा टकराया जिसमें एक छोटी बच्ची थी. ये बच्ची और कोई नहीं बल्कि मां सीता थीं जिसके बाद राज्य का आकाल ख़त्म हुआ. मां सीता का विवाह बाद में अयोध्या के राजकुमार राम से हुआ था.
मिथिला को आज जनकपुरी के नाम से जाना जाता है जहां मां सीता की पूजा की जाती है. जनकपुरी नेपाल के तराई शहर से 200 किमी दूर स्थित है जो भारत की सीमा से काफी नज़दीक है. हिंदू धर्म में इस स्थान को माँ सीता के जन्मस्थान के रूप में देखा जाता है जो आज धार्मिक आस्था का केंद्र भी है.
बता दें, फिल्म को नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी बैन कर दिया गया है. पौराणिक फिल्म ‘आदिपुरुष’ का प्रदर्शन अब काठमांडू के सिनेमाघरों में नहीं किया जाएगा. शहर के मेयर ने फिल्म के निर्माताओं पर माँ सीता के जन्मस्थान को गलत बताने का आरोप लगाया है. काठमांडू के मेयर ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दक्षिण भारतीय फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ‘जानकी भारत की बेटी है यह लाइन दिखाई गई है. ये लाइन ना केवल नेपाल बल्कि भारत में भी हटा दी जाती तब तक इस फिल्म को काठमांडू में चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बिहार: नीतीश सरकार में मंत्री बने रत्नेश सदा, राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर ने दिलाई शपथ