नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई में मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा कर रहे हैं। वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया शक्ति दिखाने के लिए एक रैली करेगा. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव और इंडिया अलायंस के कई नेता मुंबई के […]
नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई में मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा कर रहे हैं। वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया शक्ति दिखाने के लिए एक रैली करेगा. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव और इंडिया अलायंस के कई नेता मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली में शामिल होंगे।
बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई के मणि भवन पहुंचे. फिर शुरू हुई जन न्याय पदयात्रा. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद हैं. यात्रा में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी शामिल हुईं.
भारत जोड़ो न्याय में हिस्सा लेने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा, ”भारत में, जहां हम बड़े हुए, किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं है। हमें बांटने की कोशिशें हो रही हैं. आज जो सत्ता में है वह एक विशेष प्रकार की राजनीति है: नफरत की राजनीति। भगवान के नाम पर नफरत फैलाई जाती है और एक हिंदू होने के नाते मैं समझती हूं कि भगवान के नाम पर हत्या करने से बड़ा कोई पाप नहीं है। राहुल गांधी के ये प्रयास बेहद अहम हैं.
कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने कहा, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन कल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के आशीर्वाद से हुआ। मैं कहना चाहता हूं कि हमारी विचारधारा सभी को एकजुट करने की है। आज शाम साढ़े पांच बजे छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में एक बैठक आयोजित की जाएगी, जहां इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेता उपस्थित होंगे।’